Unnao News: शादी के 16 दिन पहले होने वाली दुल्हन को भगा ले गया युवक, पिता दौड़े-दौड़े पहुंचे थाने
बागरमऊ में शादी से 16 दिन पहले एक युवक गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी उनकी बेटी को 1.70 लाख रुपये और गहने के साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, बांगरमऊ। शादी के 16 दिन पहले गांव निवासी युवक होने वाली दुल्हन को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। युवती के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है, कि 28 मई को उसकी बेटी की शादी होनी थी।
12 मई को घर खाली था तभी गांव निवासी धर्मेंद्र बेटी को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया। उन्होंने बताया कि बेटी अपने साथ लगभग 1.70 लाख की नकदी और जेवर भी लेकर चली गई है। घटना के बाद से बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिता का आरोप है कि बेटी को भगाने में आरोपित के पिता भारत और भाई अरविंद ने भी मदद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।