Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में अहरौरा के चूनादरी जलप्रपात में वाराणसी के तीन युवकों की डूबने से मौत, पर्यटकों के जलप्रपात जाने पर लगी रोक

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 06:53 PM (IST)

    Four youths of Varanasi drowned in Chunadari मीरजापुर जिले के चूनादरी जलप्रपात में वाराणसी से तीन युवक रविवार को जल प्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए गए ...और पढ़ें

    Hero Image
    मीरजापुर के अहरौरा चूनादरी में चार युवक नहाते समय डुब गए।

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। जिले में अहरौरा के चूनादरी जलप्रपात में वाराणसी के तीन युवक रविवार को डूब गए। बनारस से पिकनिक मनाने के लिए आए चार सैलानी अहरौरा के चुनादरी जलप्रपात में रविवार की दोपहर दो बजे डूबे तो इसकी जानकारी होने पर उनके साथियों ने घटना की सूचना अहरौरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अहरौरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने चुनार के छह गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवकों की तलाश शुरू करा दी है। डूबे युवकों में एक 25 वर्षीय संदीप पुत्र जितेंद्र प्रजापति निवासी सुसुवाही वाराणसी की शिनाख्‍त पहले हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को वाराणसी में सुसुवाही और आसपास के निवासी तीन करीबी दोस्‍तों ने आपस में घूमने और चूनादरी जाने का प्‍लान बनाया था। सुबह के बाद सभी दोस्‍त घूमने के लिए निकले और चूनादरी जल प्रपात नहाने के लिए जा पहुंचे। पिकनिक के लिए पहुंचे दोस्‍त एक एक कर नहाने के लिए पानी में उतरे तो अचानक गहरे पानी में जाकर फंस गए और एक दूसरे को बचाने के फेर में डूबने लगे। लोगों को डूबते देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तो आनन फानन बचाने का प्रयत्‍न शुरू किया गया। वहीं मौके पर लोगों ने चूनादरी पर मौजूद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। 

    चुनादरी जल प्रपात पर रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सैलानी ऊंचाई से गिरते हुए झरने में नहाने लगे। झरने में नहाने के दौरान बारी - बारी से सैलानी डूबते गए और डूबने का सिलसिला तीन तक पहुंच गया। सैलानियों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस चुनार से गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दिया। घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह तीनो डूबे युवको के शव को बाहर निकाला जा सका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनादरी जल प्रपात पर तीन युवकों के डूबने की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। डीएम ने चूनादरी जल प्रपात अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दिया।

    वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सुसवाही निवासी 25 वर्षीय संदीप प्रजापति पुत्र जितेंद्र प्रजापति अपने छोटे भाई शुभम व छः अन्य दोस्तों के साथ चुनादरी जल प्रपात पर आया हुआ था। रविवार की दोपहर दो बजे संदीप प्रजापति झरने में नहाने के लिए चला गया और फिसल कर गहरे कुंड में चला गया इस दौरान उसका भाई शुभम उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन संदीप को बचाया नहीं जा सका।

    शुभम् अन्य साथियों के साथ लखनिया दरी जल प्रपात पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी तभी अन्य सैलानियों ने पुलिस को सूचना दी कि दो अन्य युवक जो वाराणसी के मारुति नगर थाना लंका निवासी हैं (23) प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह व रिशु पुत्र अज्ञात भी जल प्रपात में डूब गए हैं। तीन युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवक की तलाश शुरू करा दिया। चार घंटे तक तलाश के बाद सभी डूबे युवकों को बाहर निकाला जा सका।