UP News: यूपी कॉलेज को जल्द मिलेगा विश्वविद्यालय का दर्जा, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस पर कहा कि कॉलेज को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में चमकता सितारा है। यहां से निकले छात्र देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। बीएचयू व यूपी कॉलेज ने देश व समाज के लिए बहुत कुछ किया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव की सोच-संकल्पों की नींव पर खड़ा उदय प्रताप कॉलेज अब जल्द ही विश्वविद्यालय के रूप में विस्तार पाएगा। कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर उत्साह बढ़ाया, लाभ बताया तो भरोसा दिया।
कॉलेज के एमपी हाल में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, यूपी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, आप लोग बस लग जाएं। शहर में यूनिवर्सिटी के लिए मात्र 20 एकड़ जमीन चाहिए, आपके पास तो 100 एकड़ है। यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम समेत नए कोर्स की मान्यता के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। आप जो चाहे वह कोर्स शुरू कर सकते हैं।
शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक सुधारों पर जोर
मुख्यमंत्री ने यूपी कॉलेज के नए कैंपस की संभावना और शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक सुधारों पर जोर दिया। कहा सरकार हर सकारात्मक पहल पर समर्थन करेगी। यूपी कॉलेज की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान को सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में चमकता सितारा है। यहां से निकले छात्र देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश और देश इस योगदान के लिए कृतज्ञ है। बीएचयू व यूपी कॉलेज ने देश व समाज के लिए बहुत कुछ किया है।सीएम बोले, किसी शैक्षणिक संस्थान की पहचान होर्डिंग-बैनर, पोस्टर-प्रचार से नहीं वहां के छात्रों व शैक्षणिक गुणवत्ता से होती है। संदेश दिया कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है। एक समय था जब एक आर्टिकल बनाने में चार-छह घंटे लगते थे। आज चैट जीपीटी में जाकर तीन-चार मिनट में ढेर सारी सामग्री मिल जाएगी।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सॉफ्टवेयर है। अपनी रूचि अनुसार शब्दों का स्वरूप देकर इसे बढ़ा सकते हैं। एआई, रोबोटिक, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एग्रीकल्चरल में जीन एडिटिंग तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में समय के प्रवाह के साथ अपने आप को तैयार करना होगा। तकनीक, विज्ञान व नए ज्ञान से भागेंगे तो ठिकाना नहीं मिलेगा। आप टेक्नोलॉजी पर कोर्स डिजाइन कर सकते हैं। हम दूसरों के पीछे न जाएं, बल्कि हमारे कार्यों से लोग हमें फालो करें। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।
शॉर्टकट का रास्ता कभी मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता। नियमों का पालन करें। शासन के नियम, सुशासन की स्थापना और सर्वसमावेशी समाज के निर्माण के लिए होते हैं। उसका पालन कर रहे हैं तो कानून संरक्षण व सम्मान देगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।