Move to Jagran APP

Uttarakhand भू-कानून उल्लंघन पर अभिनेता मनोज बाजपेयी के नाम सुर्खियों में, जब्‍त हो सकती है करोड़ों की जमीन

Uttarakhand Land Law उत्तराखंड भू कानून के उल्लंघन के मामले में अभिनेता मनोज बाजपेयी का नाम भी सामने आया है। लमगड़ा में योग और मेडिटेशन सेंटर के नाम पर खरीदी गई जमीन पर नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। कई राजनेताओं और प्रशासकों की भूमि संबंधी मामलों की भी जांच हो रही है।

By chandrashekhar diwedi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Land Law: अभिनेता मनोज बाजपेयी के नाम भी सुर्खियों पर आया. Concept
जागरण संवाददाता अल्मोड़ा । Uttarakhand Land Law: उत्तराखंड भू कानून के उल्लंघन के नाम पर अभिनेता मनोज वाजपेयी का नाम भी सामने आने से मामला सुर्खियां बटोर रहा है। बालीवुड स्टोर मनोज ने लमगड़ा में योग और मेडिटेशन के नाम पर भूमि क्रय की जानकारी मिली है।

वहीं जिस प्रायोजन के लिए भूमि खरीदी गई, उसका अब तक प्रयोग नहीं किया गया है। इस मामले में प्रशासन भी सक्रीय हो चुका है। बालीवुड स्टार के साथ ही कई राजनेताओं व प्रशासकों की भूमि संबंधी मामलों की भी जांच हो रही है। वर्तमान में भूमि क्रय संबंधी उल्लंघन के कुल 23 मामलों में से 11 मामले न्यायालय में हैं, जबकि 10 मामलों में जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में खुदाई के दौरान मिला रहस्‍यमयी शिवलिंग, पहले यहां निकले थे नागराज अब भोलेनाथ; हर कोई हैरान

मेडिटेशन सेंटर खोलने के नाम पर ली गई थी जमीन

लचर भू-कानूनों का फायदा पूंजीपति लोगों के साथ प्रशासक, राजनेता व बालीवुड स्टार उठा रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वर्ष 2021 में लमगड़ा तहसील के कपकोट गांव में 15 नाली जमीन खरीदी थी। यह जमीन योग और मेडिटेशन सेंटर खोलने के नाम पर ली गई थी।

प्रशासनिक जांच में इस भूमि पर नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब मामला न्यायालय में चल रहा है। प्रशासन की जांच में मजखाली स्थित प्लीजेंट वैली और कटारमल में भी भूमि उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। इन मामलों पर भी प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दिए है। प्लीजेंट वैली का मामला वर्तमान में हाईकोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- अब Train में बिना सफर किए ही उठाएं लजीज खाने का लुत्फ, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं; होगा बेहद खास

रानीखेत में भी एक हेक्टेयर भूमि क्रय का मामला आया

अल्मोड़ा : रानीखेत तहसील में पांच लोगों के भूमि क्रय के मामलों पर कार्रवाई की गई है। यहां करीब 50 नाली भूमि की खरीदी गई है। तीन मामले न्यायालय में और दो मामले कमिश्नर कोर्ट में चल रहे है।

भू-कानूनों के अनुसार सवा नाली से अधिक एक व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता है। इस हिसाब से यह भूमि बहुत अधिक है। एसडीएम रानीखेत राहुल आनंद ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

नियम विरुद्ध जमीन खरीदने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित अधिकारी जांच भी कर रहे हैं। कुछ मामले अभी न्यायालय में चल रहे हैं। - आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी, अल्मोड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।