Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मिली कर्नाटक की जली कार मामले में बड़ा अपडेट, जंगल में मिला संतोष कुमार का शव

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:29 PM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ के तपोवन सुभांई भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास जली हुई कार में मिली महिला के मामले में बड़ा अपडेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chamoli News: जंगल में संतोष कुमार सेनापति का शव भी बरामद। Jagran

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। Chamoli News: ज्योतिर्मठ के तपोवन सुभांई भविष्य बदरी मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास कार में जली महिला व लापता कार स्वामी को लेकर सगे भाई बहन थे। गुरुवार को जंगल में भाई संतोष कुमार सेनापति का शव भी बरामद हो गया। शव सर्च अभियान के दौरान जंगल में मिला। जिसमें पुलिस ने एसडीआरएफ और आईटीबीपी की भी मदद ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी तरह से जली हुई थी कार

    गौरतलब है कि बीते दिन ज्योतिर्मठ के तपोवन सुभाई मोटर मार्ग पर चांचडी गांव के पास कार में श्वेता सेनापति निवासी बेंगलुरु कर्नाटक का जला हुआ शव बरामद हुआ था। कार भी पूरी तरह से आग से जली हुई थी। कार में मौजूद कार स्वामी संतोष कुमार सेनापति निवासी बेंगलुरु कर्नाटक लापता था।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    बताया गया कि मृतका व कार स्वामी कर्नाटका के रहने वाले हैं तीन माह से अधिक समय से तपोवन के पास ढाक गांव में पांगर चूल्हा होम स्टे होम स्टे में रह रहे थे। मामले में पुलिस घटना स्थल के बाद लापता कार स्वामी व मृतका के साथी संतोष कुमार सेनापति को शुरु से ही संदिग्ध मान रही थी।

    Jagran File.

    पुलिस चमोली जिले में लापता संतोष कुमार तलाश में जुटी थी, लेकिन घटना के दूसरे दिन मौके पर बारीकी से निरीक्षण के बाद घटना स्थल के पास एक कीटनाशक पदार्थ की खाली शीशी मिली। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन मौके पर चाचंडी गांव के ग्रामीणों के पूछने पर कार स्वामी संतोष कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है।

    ऐसे में पुलिस इस थ्योरी पर भी जांच कर रही है कि कहीं कार स्वामी ने ही वाहन को आग लगाई है तथा स्वयं भी आत्महत्या कर ली है। आसपास की चट्टान पर ड्रोन से भी तलाशी की गई। बताया गया कि पुलिस की एक टीम बेंगलुरु के साथ विशाखापटनम भी गई।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट