Chamoli: राष्ट्रपति मुर्मू के उत्तराखंड आगमन को लेकर तैयारियां पूरी, बद्रीनाथ दौरे को लेकर तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग
Droupadi Murmu Uttarakhand Visit राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात से नौ नवंबर तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति सात नवंबर की शाम को देहरादून पहुंच रही हैं जिसके चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सुरक्षा घेरा कड़ा किया गया है।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। President Droupadi Murmu Uttarakhand Visit: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक केएस नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बद्रीनाथ में सुरक्षा बल एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की।
ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसपी रेलवे अजय गणपति, एसपी एपी कौंडे, सीडीओ डा एलएन मिश्र, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा मजबूत
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (मंगलवार) से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात से नौ नवंबर तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति सात नवंबर की शाम को देहरादून पहुंच रही हैं, जिसके चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सुरक्षा घेरा कड़ा किया गया है।
संदिग्ध वस्तु मिलने की उच्चाधिकारी को सूचना देने के निर्देश
निर्देश के अनुसार, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दें। वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखें। पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। ब्रीफिंग के दौरान धीरेंद्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक विजिलेंस, श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।