देहरादून में रफ्तार का 'खेल', पुलिस व परिवहन विभाग नहीं कस पा रही नकेल; 14 दिनों में 11 मौतों से दहला शहर
देहरादून में सड़क हादसों का कहर थम नहीं रहा है। पिछले 14 दिनों में छह हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और परिवहन विभाग की सख्ती भी हादसों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की लापरवाही भी हादसों का एक बड़ा कारण है
जागराण संवाददाता, देहरादून। जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। पुलिस व परिवहन विभाग की सर्तकता भी हादसों पर नकेल नहीं कर पा रही हैं। पिछले 14 दिनों में ही जिले में छह हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से की जा रही सख्ती भी हादसों को नहीं रोक पा रही है।
11 नवंबर की रात को ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण हादसे ने सबको दहला दिया। हादसे में तीन युवक व तीन युवतियों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कि इस समय अस्पताल में उपचाराधीन है।
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand DGP: उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, 1995 बैच के हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
पुलिस की लापरवाही आ रही सामने
हादसे में कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही सामने आई और सख्ती शुरू करते हुए चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए चेकिंग शुरू की गई। दूसरे ही दिन यानि 12 नवंबर को आशारोड़ी के निकट एक कंटेनर ने कई वाहनों को कुचल दिया जिसके कारण एक पिकअप चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
शहर में रफ्तार का कहर कम नहीं हो रहा
पुलिस इस हादसे की जांच कर ही रही थी कि नेहरू कॉलोनी में एक ट्रक चालक ने टेंपों चालक को कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पुलिस जांच की पोल खोल दी। वहीं, 15 नवंबर को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर उत्तराखंड परिवहन की बस पोल से टकराने से चार यात्री घायल हो गए। इसके बाद 16 नवंबर को प्रेमनगर में तेज रफ्तार बाइक चालक की दीवार से टकराने से मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष समेत दो की मौतपुलिस व परिवहन के तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद रविवार रात को ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए आए लोगों को टक्करा मार दी जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें यूकेडी नेता सहित दो की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- पब-बार पर सख्ती तो हाउस पार्टी चलन शुरू, ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बावजूद युवक-युवतियां नहीं ले रहे सबक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।रफ्तार के कारण हर साल बढ़ रहे हैं हादसे
वर्ष | हादसे | मौत |
2024 | 435 | 158 |
2023 | 481 | 201 |
2022 | 465 | 177 |