Dehradun Car Accident: क्यों बंद थे ओएनजीसी चौक के कैमरे? डीएम ने मांगी रिपोर्ट
Dehradun Car Accident देहरादून में हुए एक भीषण कार हादसे ने शहर की यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे में सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से जांच में परेशानी हो रही है। जिले में सुरक्षा के मद्देनजर जेब्रा क्रासिंग और थ्रीडी मार्किंग स्पीड ब्रेकर आदि के निर्माण के लिए मौके पर ही 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: राजधानी में यातायात का दबाव बढ़ने के साथ सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ ऊपर चढ़ने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कारणों को चिह्नित करने को कहा। उन्होंने ओएनजीसी चौक पर हुए इनोवा हादसे के दौरान बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों पर गंभीर रुख अपनाया।
जिलाधिकारी ने इस मामले में स्मार्ट सिटी कंपनी से सप्ताहभर में रिपोर्ट तलब की है। जागरण ने शनिवार के अंक में प्रकाशित खबर में इस तथ्य का प्रमुखता से उल्लेख किया था। जिसमें कैमरे बंद पड़ने के पीछे के तकनीकी और व्यवस्थागत पहलू भी उजागर किए गए थे।
एक-एक जीवन कीमती
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि एक-एक जीवन कीमती है। लोगों की जान बचाने के लिए हर स्तर पर गंभीरता से प्रयास किए जाने आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने जिले में करीब 50 ब्लैक स्पाट का ब्योरा तलब करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जेब्रा क्रासिंग और थ्रीडी मार्किंग स्पीड ब्रेकर आदि के निर्माण के लिए मौके पर ही 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया।यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: नई कार की पार्टी बनी छह दोस्तों का काल, अब पुलिस कर रही नया दावा!साथ ही जिलाधिकारी ने सुधारीकरण के अन्य कार्यों के लिए संबंधित विभागों से एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुनील शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेश तिवारी पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल आदि उपस्थित रहे।