Move to Jagran APP

Dehradun News: धूल-मिट्टी से सांस लेना मुश्किल, लोग परेशान; इंदिरा नगर में सीवर लाइन के बाद सड़क कब बनेगी?

देहरादून के इंदिरा नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम तीन महीने पहले पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है। इससे स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं। स्थानीय लोग अब नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क न बनने से घरों में धूल-मिट्टी जा रही है और सांस लेना भी दूभर हो गया है।

By jaideep jhinkwan Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 17 Nov 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
सीवर लाइन बिछाने के बाद भी अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। इंदिरा नगर स्थित विवेकानंद पार्क रोड से लगी कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य तीन माह पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक यहां पक्की सड़क नहीं बनी। इसे लेकर नाराज स्थानीय लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। वे क्षेत्रीय विधायक से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि सड़क न बनने से घरों में धूल-मिट्टी जा रही है। इससे सांस लेना भी दूभर हो गया है।  स्थानीय विधायक को कई बार इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके समस्या के समाधान के लिए नगर निगम स्तर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है।

नगर में 8 हजार लोग करते हैं निवास

इंदिरा नगर में करीब आठ हजार की आबादी निवास करती है। यहां हाल ही में प्रमुख सड़क से लगी कालोनियों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। अब सड़क निर्माण को लेकर पेयजल निगम की ओर से नगर निगम को धनराशि दी जा चुकी है, मगर सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान सड़क किनारे रखी मिट्टी के ढेर नहीं हटाए गए। इसकी शिकायत क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं। धूल मिट्टी घरों में जाने से बुजुर्ग एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

सड़क किनारे नाला गायब कर दिया गया

लोगों ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान सड़क के दोनों ओर बनी नाली गायब कर दी गई है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। वर्षा शुरू होते ही सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। सड़क खराब होने से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर का कहना है कि क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में सर्दियों की दस्‍तक, पहुंचने लगे सैलानी; मसूरी और चकराता में देखते बन रही रौनक

घरों पर जमा हो रही धूल-मिट्टी

स्थानीय निवासी बीना कौर का कहना है कि  घरों में धूल मिट्टी जमा हो रही है। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य तीन माह पहले पूरा हो चुका है। लेकिन पक्की सड़क बनकर अभी तक तैयार नहीं हुई। क्षेत्र में सभी कालोनियों का यही हाल हैं। आमजन की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए।

प्रीतपाल सिंह का कहना है कि सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क किनारे मिट्टी के ढेर जमा कर दिए गए हैं। हवा का झोंका आते ही घरों में धूल मिट्टी जा रही है। जनप्रतिनिधियों का सड़क से आना-जाना लगा रहता है। लेकिन क्षेत्रवासियों की समस्या को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।

स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव होना बहुत जरूरी

केडी सवई ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का सही तरीके से रखरखाव करना पहली जरूरत है। सड़क खराब होने से आमजन को परेशानी हो रही है। बच्चे पार्क में खेलने तक नहीं जा पा रहे हैं। समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। नगर निगम की ओर से इस दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाया जाना चाहिए।

इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नि र्माण कार्यों के प्रस्तावों की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी रुके निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। इंदिरा नगर में जिन कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य किया गया है। वहां पक्की सड़क बनाकर जल्द तैयार की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand के 3000 परिवार कर रहे वन अधिनियम की धारा हटाकर मालिकाना हक देने की मांग, पढ़िए क्‍या है माजरा?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।