दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से छह दिन से रुकी बसों का संचालन शुरू, गुरुग्राम-जयपुर-खाटू श्यामजी के यात्रियों को राहत
Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण कम होने के बाद देहरादून से जयपुर गुरुग्राम फरीदाबाद और खाटू श्यामजी के लिए बस सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। ये बसें बीएस-4 डीजल हैं और इन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है इसलिए इन्हें मुरादनगर से इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे से होकर चलाया जा रहा है। गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए दून से दो-दो साधारण बस शुरू की हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण छह दिन से बंद चल रही देहरादून से जयपुर, गुरुग्राम, फरीदाबाद व खाटू श्यामजी बस सेवा को शुक्रवार से शुरू कर दिया गया। ये बसें बीएस-4 डीजल हैं और इनका दिल्ली में प्रवेश नहीं हो सकता, लिहाजा इन बसों का संचालन मुरादनगर से इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे से किया जा रहा है।
पहले ये बसें दिल्ली में कश्मीरी गेट आइएसबीटी होकर संचालित होती थीं। इन बसों के अलावा कालसी, पांवटा-साहिब, भाऊवाला व बालावाला आदि से दिल्ली जाने वाली साधारण बस सेवाओं का संचालन भी मोहननगर तक शुरू कर दिया गया है।
पूरे प्रदेश से केवल 310 बसें ही जा पा रही हैं दिल्ली
शनिवार 16 नवंबर से दिल्ली में उत्तराखंड की पुरानी डीजल बसों पर प्रतिबंध के बाद वर्तमान में पूरे प्रदेश से केवल 310 बसें ही दिल्ली जा पा रही हैं, जबकि पूर्व में यह संख्या 504 थी। अकेले देहरादून से ही रोजाना 150 बसों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाता था, जो अब घटकर 41 रह गई हैं। इन 41 बसों में 30 अनुबंधित सीएनजी, सात वोल्वो और चार बीएस-6 डीजल बसें हैं।यह भी पढ़ें- हे भगवान! हरिद्वार में गंगाजल पीने योग्य नहीं, उत्तराखंड से बाहर निकलते ही मैली हो रही गंगाप्रतिबंध के कारण दिल्ली होकर गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत जयपुर व खाटू श्यामजी जाने वाली बसों का संचालन भी बंद हो गया था। अब शुक्रवार से वैकल्पिक मार्ग के अंतर्गत परिवहन निगम ने देहरादून से गुरुग्राम, फरीदाबाद, जयपुर और खाटू श्यामजी जाने वाली बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
निगम के प्रबंध निदेशक डा. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मुरादनगर से इन बसों को दिल्ली जाने के बजाय इस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल हाइवे होकर संचालित किया जा रहा है। चूंकि, पेरिफेरल हाइवे पर बीएस-4 बसों को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में प्रदेश के अन्य डिपो से भी दिल्ली से बाहर जाने वाली बसों का संचालन पेरिफेरल हाइवे से करने के निर्देश दिए गए हैं।
गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए दो-दो सेवा
निगम ने गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए दून से दो-दो साधारण बस सेवा शुरू की हैं। इसमें गुरुग्राम के लिए सुबह साढ़े नौ बजे व रात्रि 10 बजे, जबकि फरीदाबाद के लिए सुबह साढ़े 10 बजे च रात्रि आठ बजे बसों का संचालन किया जा रहा।खाटू श्यामजी के लिए शाम पांच बजे, जबकि जयपुर के लिए शाम सात बजे बस भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त कालसी, पांवटा-साहिब, भाऊवाला, बालावाला व दून आइएसबीटी से 17 बीएस-4 बसों का संचालन मोहननगर तक शुरू किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।