Move to Jagran APP

Uttarakhand: बेटा न होने पर ससुरालियों की बर्बरता, विवाहिता की नाक की हड्डी तोड़ी; मायके छोड़ आए

Uttarakhand Crime उत्तराखंड में एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने बेटा न होने पर बुरी तरह पीटा और उसकी नाक की हड्डी तोड़ दी। घायल अवस्था में उसे उसके मायके हिमाचल प्रदेश छोड़ आए। विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में पति समेत चार के खिलाफ मारपीट मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By rajesh panwar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:12 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime: पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, विकासनगर। Uttarakhand Crime: ससुरालियों ने बेटा न होने पर विवाहिता से मारपीट कर उसके नाक की हडडी तोड़ डाली और घायल अवस्था में ही उसके मायके हिमाचल प्रदेश छोड़ आए। विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में पति समेत चार के खिलाफ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली में रंजना देवी मूल निवासी ग्राम गोजर डाकघर माजरी तहसील पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हिन्दू रीति रिवाज से मुकेश कुमार पुत्र जयचंद ग्राम भोजावाला विकासनगर उतराखंड में हुई है। उसकी तीन बेटियां हैं, शादी के बाद उनका जीवन यापन ठीक चल रहा था। जैसे जैसे उसकी बेटी होने लगी तो ससुराली तंग करने लगे।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में खुदाई के दौरान मिला रहस्‍यमयी शिवलिंग, पहले यहां निकले थे नागराज अब भोलेनाथ; हर कोई हैरान

कहने लगे कि वह उनको बेटा नहीं दे पाई। खासकर उसकी सास, ससुर व देवर घर के काम को लेकर उसे तंग करने लगे और उसे घर छोड़कर जाने के लिए कहने लगे, ताकि वह मुकेश की दूसरी शादी करवा सकें। उसकी सास, ससुर व देवर उस पर हाथ उठाने लगे। आए दिन मारपीट करते रहते थे।

मायके वालों ने कोई शिकायत नहीं की

सामाजिक लाज लज्जा के कारण उसने व उसके मायके वालों ने कोई शिकायत नहीं की। 05 नवंबर 2024 को उसके देवर परवेश, सास सीम्मी देवी, ससुर जयचंद और पति ने उसे मुक्के और थपड़ों से पीट कर गंभीर घायल कर दिया और उसके नाक की हड्डी तोड़ दी। काफी खून निकला। चेहरे पर निशान व काले धब्बे भी हो गए।

यह भी पढ़ें- अब Train में बिना सफर किए ही उठाएं लजीज खाने का लुत्फ, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं; होगा बेहद खास

उसे रास्ते में गाड़ी में भी पीटते रहे और पांच नवंबर 24 की रात 9.30 बजे उसे उसके मायके में छोड़ गए। उस दिन उसके मायके वाले अपने पैत्तृक निवास ग्राम मैला परिवारिक विवाह समारोह में गए हए थे। वह लोग जब 7 नवंबर की शाम को घर आए तो वह उसे तुरंत पास की चौकी पुलिस सिंघपुरा ले गए। जो कि पुरुवाला थाना तहसील पांवटा हिमाचल प्रदेश में आती है।

उन्होंने उसकी शिकायत पर उसका सरकारी अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार कराया। उसके चेहरे व दिमाग की सीटी स्कैन कराया, जिसमें उसके नाक की हडडी टूटी आयी। पुलिस ने उसके देवर परवेश, सास ससुर और पति पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।