Dehradun के All Boys School में पढ़ती है लड़की, 1969 के बाद 12वीं पास करने वाली होगी पहली छात्रा
Colonel Brown Cambridge School देहरादून के प्रतिष्ठित कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल में 5 दशक बाद 200 छात्रों के बीच शिकायना मुखिया वर्ष 2025 में 12वीं पासआउट होने वाली पहली छात्रा होंगी। शिकायना वर्ष 2018 से इस स्कूल में छात्रों के बीच पढ़ रही हैं। शिकायना बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं। द दून स्कूल व वेल्हम ब्वायज स्कूल में भी शिक्षकों की बेटियों को पढ़ने का मौका मिलता है।
सुमित थपलियाल, जागरण देहरादून। Colonel Brown Cambridge School: देहरादून के प्रतिष्ठित कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल में पांच दशक बाद 200 छात्रों के बीच शिकायना मुखिया वर्ष 2025 में 12वीं पासआउट होने वाली पहली छात्रा होंगी। शिकायना वर्ष 2018 से इस स्कूल में छात्रों के बीच पढ़ रही हैं। शिकायना इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं।
शिकायना के परिवार के लिए भी अगला वर्ष किसी उपलब्धि से कम नहीं है। वर्ष 1969 में चारु सिंह इस स्कूल की अंतिम छात्रा थीं। जिसने इस स्कूल से इंटरमीडिएट पास किया था। इसके बाद अब शिकायना मुखिया पासआउट होंगी।
यह भी पढ़ें- हे भगवान! हरिद्वार में गंगाजल पीने योग्य नहीं, उत्तराखंड से बाहर निकलते ही मैली हो रही गंगा
शिकायना का परिवार देहरादून के डालनवाला में रहता है। मां दीरा मुखिया कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं, जबकि पिता विकास मुखिया भी पूर्व में इसी स्कूल में संगीत के शिक्षक रह चुके हैं। शिकायना देहरादून में सेंट थामस कालेज में छठी कक्षा में अध्ययरनत थीं, जब वर्ष 2017 में टीवी शो वायस इंडिया किड्स में शिकायना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंतिम छह में जगह बनाई।
स्कूल ने प्रवेश देने से कर दिया था इन्कार
शो में हिस्सा लेने की वजह से उपस्थिति काफी कम रहने पर सेंट थामस कालेज ने नियमों का हवाला देते हुए इस उभरती कलाकार को प्रवेश देने से इन्कार कर दिया था। ऐसे वक्त में कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल ने सकारात्मक पहल की। शिकायना को अपने स्कूल में सातवीं में दाखिला देकर उसका एक साल बर्बाद होने से बचाया।शिकायना के पिता विकास मुखिया ने बताया कि उन्हें स्कूल से काफी सहयोग मिलता है। शुरुआती दिनों में जब दाखिला हुआ था तो परिवार सोच रहा था कि कैसे 200 छात्रों के बीच में पढ़ाई करेगी। शिकायना के लिए भी छात्रों के बीच पढ़ाई करना एक चुनौती थी, लेकिन शिकायना की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।