देवभूमि में खुद को देवता बताकर संगीन अपराध, दंपती पर किया ऐसा 'जादू' कि अपने ही हाथों से सौंपे लाखों रुपए और कार
Uttarakhand Crime देवभूमि उत्तराखंड में एक दंपती को खुद को देवता बताने वाले एक व्यक्ति ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने पहले दंपती के दो प्लॉट बेचकर पैसे अपने पास रख लिए फिर उनकी कार भी ले गया। अब वह कार भी नहीं लौटा रहा है। पीड़ित अध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानिए पूरी कहानी...
जागरण संवाददाता, विकासनगर। Uttarakhand Crime: नैनबाग में अध्यापिका के पद पर कार्यरत अध्यापिका व उसके पति से उत्तरकाशी के एक व्यक्ति ने अपने को देवता बताकर लाखों रुपये की ठगी कर ली।
आरोपित ने पहले दंपती के दो प्लाट बिकवाकर रुपये अपने पास रख लिए, फिर कार ले गया, वह भी नहीं लौटाई। अध्यापिका की शिकायत पर डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिदेशक को भेजी शिकायत
नैनबाग तहसील के ग्राम पाव के प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत आराधना थपलियाल पत्नी दिगंबर थपलियाल मधुर विहार फेज-2 अजबपुर खुर्द देहरादून ने पुलिस महानिदेशक को भेजी शिकायत में कहा कि उसके पति टीएचडीसी सिंगरौली मध्य प्रदेश में कार्यरत है।वर्ष 2018 में उसकी व उसके पति की जान पहचान पंकज पंवार जगत सिंह निवासी ग्राम खरसाली जिला उत्तरकाशी से हुई। पंकज पंवार ने बताया कि वह यमुनोत्री धाम के पंडितों के गांव खरसाली में रहता है। उस पर अघोरनाथ देवता की कृपा है। देवता पंकज पर आने पर पंकज के मुंह से निकली हर बात सही हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: नई कार की पार्टी बनी छह दोस्तों का काल, अब पुलिस कर रही नया दावा!
पंकज ने बताया कि जिस घर में उसका आना जाना हो जाता है। वह घर सुखी व सम्पन्न हो जाता है। बताया कि वह कई लोगों के संपर्क में है। जहां जाकर वह पूजा इत्यादि करता है। जिस पर अध्यापिका ने अपनी धार्मिक आस्था के चलते पंकज पंवार को अपने घर पर आमंत्रित किया। पंकज ने घर आना जाना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में पंकज ने भांप लिया कि उसका परिवार एक सम्पन्न परिवार है।
पंकज ने उसे व उसके पति दिगंबर थपलियाल को पूर्ण विश्वास में लेकर कहा कि जब तक उसका उनके घर में आना जाना है, उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है। 2019 के प्रारंभ में पंकज ने कहा कि उसके पति द्वारा भाऊवाला व शीशमवाड़ा में खरीदे गए दो प्लॉट का कुप्रभाव उनके बच्चों पर पड़ेगा। यह जमीन तुम्हें बिल्कुल भी सूट नहीं करती व इस जमीन को तुरंत बेच दो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।