Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला डेटोनेटर; केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी

Uttarakhand News हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया। समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया। इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में रामपुर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Oct 2024 04:39 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News:रामपुर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया. Concept
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand News: हरिद्वार- देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है।

हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास घटना सामने आने के बाद स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। इन एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में रामपुर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया है। आशंका है कि इसी ने यह डेटोनेटर प्लांट किया है।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक पर डेटोनेटर की खबर मिलते ही आनन फानन में लोकल पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई। इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया।

पुलिस ने तत्काल युवक की पहचान करते हुए उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। इस युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक के रूप में हुई है। जीआरपी हरिद्वार के मुताबिक हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के कंट्रोल रूम से इस डेटोनेर के बारे में सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

डेटोनेटर बरामद कर उसे खुर्दबुर्द कर दिया

सूचना पर जीआरपी दस्ता मौके पर पहुंचा और डेटोनेटर बरामद कर उसे खुर्दबुर्द कर दिया है। जीआरपी के मुताबिक मामले की जांच करते हुए रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह वारदात किस संगठन ने की।

इससे पहले भी देहरादून और हरिद्वार में रेलवे ट्रैक को बाधित करने के मामले सामने आ चुके हैं। करीब 20 दिन पहले रुड़की के लंढौरा में रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलिंडर मिला था। इसके बाद देहरादून के डोईवाला में ट्रैक पर लोहे की सरिया रखा मिला था। इसके ऊपर से देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस गुजर गई थी, गनीमत रही कि तब कोई अनहोनी नहीं घटी। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।