उत्तराखंड में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला डेटोनेटर; केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी
Uttarakhand News हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया। समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया। इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में रामपुर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand News: हरिद्वार- देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है।
हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास घटना सामने आने के बाद स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। इन एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश में रामपुर निवासी युवक को रेलवे ट्रैक के पास से हिरासत में लिया है। आशंका है कि इसी ने यह डेटोनेटर प्लांट किया है।
यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला
पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक पर डेटोनेटर की खबर मिलते ही आनन फानन में लोकल पुलिस से लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई। इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया।
पुलिस ने तत्काल युवक की पहचान करते हुए उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। इस युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक के रूप में हुई है। जीआरपी हरिद्वार के मुताबिक हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के कंट्रोल रूम से इस डेटोनेर के बारे में सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।