Move to Jagran APP

Accident News: रामनगर में बड़ा हादसा; चक्कर आने पर चालक ने ब्रेक लगाया, यात्रियों से भरी बस पेड़ से जा टकराई

रामनगर से गुरुग्राम जा रही एक रोडवेज बस मंगलवार को हलदुवा क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हो गई। चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई। इसके बाद बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि हादसे में एक यात्री को हल्की चोट आई है।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
बस झाड़ियों में घुसते हुए पेड़ से टकरा गई। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, रामनगर (नैनीताल)। रामनगर से गुरुग्राम जा रही एक रोडवेज बस मंगलवार को हलदुवा क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना का कारण चालक की तबीयत अचानक बिगड़ना था, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई।

गनीमत रही कि बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे। हालांकि हादसे में एक यात्री को हल्की चोट आई है। 

चालक की पहले से ही तबीयत खराब थी

रामनगर डिपो की यह बस सुबह करीब 10:30 बजे रामनगर से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी। चालक शाहिद, जो मुरादाबाद के जटपुरा का निवासी है, बस चला रहा था। बताया जा रहा है कि शाहिद की तबीयत पहले से ही खराब थी। जब बस हलदुवा के पास करीब 12 किलोमीटर दूर पहुंची, शाहिद को अचानक चक्कर आने लगा। जैसे ही शाहिद ने ब्रेक पर पैर दबाया, बस की स्पीड कम हुई, लेकिन फिर भी वह अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे झाड़ियों में घुस गई।

इसे भी पढ़ें- Road Accident: रुड़की हाईवे पर स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा, चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल

बस पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

गनीमत यह रही कि बस झाड़ियों में घुसते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद बस में सवार यात्री डर के मारे जल्दी से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पीरूमद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक शाहिद को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक शाहिद ने बताया कि उसे अचानक चक्कर आने लगे थे और जैसे ही उसने ब्रेक लगाया, उसे बेहोशी जैसा महसूस होने लगा। यह उसके साथ पहली बार था, जब इस तरह से चक्कर आया हो।

शीशा टूटने से एक यात्री को हल्की चोट आई

हादसे के समय बस के अंदर बैठे मुकीम को शीशा टूटने की वजह से हल्की चोट आई, लेकिन अन्य सभी यात्री सुरक्षित रहे। चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि दुर्घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्री सकुशल हैं। हादसे के बाद रोडवेज की दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। ड्राइवर शाहिद का इलाज चल रहा है, वो सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें- Roorkee Accident: बरात में शामिल स्‍कॉर्पियो हादसे की शिकार, चार की मौत से मातम में बदलीं खुशियां

इसे भी पढ़ें- Haridwar: खेतों में अचानक आ पहुंचा हाथियों का झुंड, धूल का गुबार उठा दौड़े तो खौफ से भर गए लोग; तस्‍वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।