Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Igas: बूढ़ी दिवाली पर रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात; बांटी खुशियां

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 02:51 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास के अवसर पर रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को फल और उपहार दिए और उनके साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षण उनके जीवन के सबसे भावुक क्षणों में से एक था और उन्होंने पीड़ितों के दुख को अपना दुख बताया। उन्होंने राज्य की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

    Hero Image

    मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे। सीएम धामी फेसबुक पेज

    ऑनलाइन डेस्‍क, देहरादून। लोकपर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) के मौके पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे। सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान माताओं-बहनों से मिलकर उन्हें फल एवं उपहार भेंट किए। साथ ही उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
     
    लोकपर्व इगास के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद के तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित ग्राम भौंर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता की, राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्रभावितों के साथ भोजन कर संवेदना व्यक्त की।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा-प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक आपदा-प्रवण राज्य है, इसलिए आपदा प्रबंधन को अधिक सशक्त, संवेदनशील और प्रभावी बनाने के लिए सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जान-माल की क्षति उठाने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी (वन श्रमिक) एवं सते सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और प्रभावितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता प्रदान की जाए तथा पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, बिजली, आवास एवं संचार जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की बहाली में तेजी लाई जाए ताकि लोगों का सामान्य जीवन जल्द बहाल हो सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास एवं आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

    मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

    • आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थायी हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा।
    • ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किया जाएगा।
    • ग्राम तक दोपहिया वाहन आवाजाही हेतु मोटर मार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
    • छेनागाड़ बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
    • जिन परिवारों के आवास या वाहन आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत विशेष प्रावधान किए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे त्वरित राहत एवं पुनर्वास प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

    इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसील प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

    इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ये क्षण उनके जीवन के अत्यंत भावुक और हृदय को द्रवित करने वाले रहे। एक बेटे की तरह माताओं से मिले आशीर्वाद और बहनों के अटूट विश्वास से भरी उम्मीदों ने देवभूमि उत्तराखंड के सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण विकास के लिए आजीवन समर्पित रहने के लिए नई ऊर्ज़ा से भर दिया है। उन्‍होंने सभी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाया कि उनका दुख सीएम धामी का अपना दुख है और उनके जीवन में मुस्कान लाना ही सीएम धामी के जीवन का सबसे बड़ा ध्येय है।
     
    कहा कि राज्य की सेवा करते हुए जो स्नेह, विश्वास और अपनापन आप सबके बीच से मिलता है, वही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, वही शक्ति है जो हर पल उत्तराखंड और जन-जन की सेवा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी भी मौजूद रहे।