Kedarnath By Election: कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, पार्टी ने मनोज रावत पर लगाया दांव
Kedarnath By Election उत्तराखंड की केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांंचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। 4 नंवबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। 20 नवम्बर को केदारनाथ सीट के लिए उप चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Kedarnath By Election: उत्तराखंड की केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने मनोज रावत को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को जवाब देगी जनता : मनोज
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक मनोज रावत के रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मनोज रावत ने सतेरा, दुर्गाधार, चोपता, अगस्त्यमुनि, विजयनगर, चन्द्रापुरी, भीरी समेत कई स्थानों पर जनसंपर्क भी किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि इस चुनाव में निश्चित रूप से पार्टी की जीत होगी। मनोज रावत ने कहा कि इस उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी के साथ नहीं है, बल्कि उनका मुकाबला सीधे उत्तराखंड सरकार से होगा। सरकार ने जिस तरह केदारनाथ यात्रा को प्रभावित किया है, उससे जनता भाजपा को जवाब देने को तैयार है।
जिस सरकार ने केदारघाटी में युवाओं के रोजगार छीन कर उन्हें बेरोजगार कर दिया, उसे जनता कभी भूल नहीं सकती। रावत ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर सोमवार या मंगलवार को नामांकन किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, संतोष रावत, दीपक भंडारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
पांचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने लिए नामांकन पत्र
रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांंचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया, लेकिन अभी किसी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया है। अब तक 11 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। गत मंगलवार से केदारनाथ उप चुनाव के लिए निशुल्क नामांकन पत्र वितरण शुरू हो गया था। पांचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामलारिटर्निंग अधिकारी केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने एवं प्राप्त करने के पांचवें किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि पांच नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें आलोक कुमार, वीर सिंह बुढेरा, रणप्रीत सिंह, सुमंत तिवारी तथा मनोज रावत शामिल हैं।
अब तक 11 प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं। बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 4 नंवबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। तथा 20 नवम्बर को केदारनाथ सीट के लिए उप चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।