Move to Jagran APP

Kedarnath Bypoll Result: केदारनाथ उप चुनाव की मतगणना शनिवार को, तैयारियां पूरी

Kedarnath Bypoll Result केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। गत 20 नवम्बर को केदारनाथ विस के लिए उप चुनाव संपन्न हुए थे। मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है। केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे उत्तराखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath Bypoll Result: 20 नवम्बर को केदारनाथ विस के लिए उप चुनाव हुए थे। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। Kedarnath Bypoll Result: केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए शनिवार को होने वाली मतगणना को निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

ईवीएम मशीनों की मतगणना के लिए 14 टेबलें, पोस्टल बैलेटों के लिए 10 टेबलें तथा ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाकर कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। निर्वाचन अायोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।

20 नवम्‍बर को हुआ था मतदान

गत 20 नवम्बर को केदारनाथ विस के लिए उप चुनाव संपन्न हुए थे। जिसके बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच अगस्त्यमुनि स्ट्रांग रूम में जमा किया गया था। शनिवार को होने वाली मतगणना को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए निर्वाच विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर दी।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: जिस कमरे में छात्रा संग हुई थी हैवानियत, वहां रहता मिला ऐसा शख्‍स जिसे देख पुलिस हैरान

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए ईवीएम मशीनों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेटों के लिए 10 टेबलें तथा ईटीपीबीएस के लिए 10 टेबल लगाकर मतगणना के लिए कार्मिकों की तैनाती की गई है।

मतगणना, ईवीएम मशीनों एवं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्याशियों के माध्यम से एजेंट/अभिकर्ता की तैनाती की जानी है। इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित एजेंटों का रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित एजेंटों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जा सके।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को मतगणना के लिए की गई तैयारियों एवं कंट्रोल रूम में लगाए गए स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों की जानकारी प्रेक्षक को दी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की वादियों में वक्‍त बिताना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, तीन पहाड़ी इलाकों के लिए शुरू होगी हेली सेवा

17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल

कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों तथा मतगणना हाॅल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी के संबंध में जानकारी भी दी। बताया पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल दिख रहा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत, निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी के एजेंट श्रीनंद जमलोकी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।