President Uttarakhand Visit: राष्ट्रपति की सुरक्षा में छावनी में तब्दील हुआ पंतनगर विवि; ऑफिसर्स की हुई तैनाती
President Uttarakhand Visit मंगलवार को पंत विवि का दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला दोपहर 12 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान नैनीताल रोड से नगला तिराहे तक सात किलोमीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित कर दिया गया था। पंतनगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वायु मार्ग से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची थी।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पंतनगर विवि छावनी में तब्दील रहा। इस दौरान नैनीताल रोड से नगला तिराहे तक पुलिस और पीएसी मुस्तैदी से तैनात रही। साथ ही रुद्रपुर नगला रूट पर हल्के वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी रही। पुलिस अधिकारी समय समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
मंगलवार को पंत विवि का दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला दोपहर 12 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान नैनीताल रोड से नगला तिराहे तक सात किलोमीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित कर दिया गया था। केवल हल्के वाहनों को ही जाने दिया गया, जबकि भारी वाहनों की नो इंट्री थी।
इतने पुलिस वालों की हुई तैनाती
राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो, इसके लिए पंतनगर विवि में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। इसके लिए पांच आईपीएस, सात एएसपी, 12 सीओ, 16 एसएचओ, तीन ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पांच एसओ, 76 एसआइ, 17 एलएसआई, दो ट्रैफिक एएसआई, 47 एएसआई, 228 हेड कांस्टेबल, 392 कांस्टेबल, 54 महिला कांस्टेबल, 33 यातायात पुलिसकर्मी, चार कंपनी पीएसी, दो बम निरोधक दस्ता समेत 800 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: केदारनाथ में वरुण गांधी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सियासी पारा चढ़ा; वापसी के लिए हुए रवाना
एयरपोर्ट गेट पर दोनों तरफ लगे थे बैरियर
पंतनगर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वायु मार्ग से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाना था। इसके लिए वाहनों का काफिला पहले ही पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंच चुका था। राष्ट्रपति के काफिला के कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान बीच में किसी प्रकार का व्यवधान न पैदा हो, इसके लिए रुद्रपुर काठगोदाम हाईवे पर एयरपोर्ट के मुख्य गेट से दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में बैरियर लगाए गए थे। ताकि काफिला के रवाना होने के दौरान बैरियर लगाकर गुजरने वाले छोटे वाहनों को रोका जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।