Move to Jagran APP

PM Modi Russia Visit: रूस पहुंचे पीएम मोदी, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

By JagranMon, 8 Jul, 2024, 03:38 pm IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रूसी राजधानी में मिलेंगे। पीएम मोदी मोदी और राष्ट्रपति पुतिन 22वें वार्षिक रूस-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। दोनों नेताओं से रूसी-भारतीय संबंधों के आगे व्यापक विकास की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्मीद है। इसके बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे। ऑस्ट्रिया में वह राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही पीएम ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर से बातचीत करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को में पुतिन से मुलाकात से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में जबरदस्त सुधार हुआ है। यह रूस के साथ संबंधों में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए बैठकर संबंधों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर होगा।