अगर हम यूरिन की बात करें, तो यह एक नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। कई बार खराब लाइफस्टाइल के चलते यूरिन से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आज हम आपको यूरिन से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको भूल से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
जब किसी की किडनी में खराबी होने लगती है, तो ऐसे में उस व्यक्ति के साथ बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है। आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो इग्नोर न करें।
जिन लोगों के यूरिन में अक्सर झाग बनता है। उन लोगों को इसे नॉर्मल नहीं समझना चाहिए क्योंकि यह नॉर्मल नहीं है। यह शरीर में प्रोटीन बढ़ने की ओर इशारा करता है।
यूरिन में झाग आना डायबिटीज बीमारी की ओर भी इशारा करता है। डायबिटीज बीमारी में शुगर लेवल को मेंटेन करना होता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपके यूरिन में खून आ रहा है, तो इस संकेत को नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में हेमाट्यूरिया कहा जाता है।
अगर आपके यूरिन का रंग बदल रहा है, तो यह शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है और यूरिक एसिड एक बेहद गंभीर बीमारी है। ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यूरिन में अक्सर हल्की-फुल्की गंध आना नॉर्मल है, लेकिन अगर तेज गंध आ रही है, तो इस संकेत को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नहीं, तो समस्या विकराल रूप ले सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com