मानसून में पिएं Kesar Chai, जानें रेसिपी


By Akshara Verma29, Jul 2025 09:00 PMjagran.com

Kesar Chai बनाने की सामग्री

मानसून के मौसम में टेस्टी और स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन केसर चाय बनाने के लिए आप 2 कप पानी, 2 कप दूध, 15-20 केसर के धागे, 2 छोटे चम्मच चायपत्ती, 2 चम्मच चीनी, थोडी सी कुटी हुई इलायची और अदरक लीजिएं।

स्टेप 1

केसर चाय बनाने के लिए आप सबसे पहले केसर के धागों को गर्म पानी या दूध में 15 मिनट के लिए भिगो दें।

स्टेप 2

जब ये अच्छे से भिग जाए, तब एक पतीले में दो कप पानी डालें और इसे उवालें। फिर, इसमें इलायची और अदरक डालकर पकाएं।

स्टेप 3

चाय में टेस्ट डालने के लिए आप इसमें चायपत्ती डालें और 5 मिनट के लिए अच्छे से उबालें। ऐसा करने से इसका रंग और स्वाद दोगुना हो जाएगा।

स्टेप 4

चाय को बनाने के लिए इसमें दूध और चीनी डालें। फिर, करीब 10 मिनट के लिए इसे धीमी आंच पर उबालें।

स्टेप 5

पकने के बाद अब आप इसमें भीगे हुए केसर डालें। साथ ही, दूध डालें। फिर, धीमी आंच पर इसे करीब 5 मिनट के लिए उबालें।

स्टेप 6

अब आपकी चाय तैयार हैं आप इसे एक छलनी से छानकर बारिश में बैठकर इसका आनंद लें।

आप मानसून के सीजन की बारिश में केसर चाय पीने का आनंद लें। खाने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva