चाय के साथ खाने का है कुछ मन? झटपट बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स


By Priyam Kumari10, Nov 2025 11:38 AMjagran.com

चाय टाइम को बनाएं स्पेशल

चाय की चुस्कियों के साथ कुछ चटपटा खाने का स्वाद मन मोह लेता है। अगर आपको शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने का मन है? तो ट्राई करें ये 7 आसान और झटपट बनने वाले स्नैक्स, जो स्वाद में लाजवाब हैं।

प्याज के पकौड़े

बरसात या सर्दी, पकौड़ों का जवाब नहीं! प्याज को बेसन में डुबोकर गोल्डन फ्राई करें और चाय के साथ गरमा गरम परोसें।

वेज सैंडविच

चाय का मजा दोगुना करने के लिए वेज सैंडविच बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए थोड़ी सी सब्जियां, ब्रेड और चीज बस इतना ही काफी है। टोस्ट करें और चाय के साथ क्रिस्पी सैंडविच का मजा लें।

आलू टिक्की

उबले आलू, मसाले और थोड़ी सी क्रिस्पीनेस स्वाद का मजा डबल कर देती है। आलू टिक्की हर किसी की फेवरेट होती है। चटनी के साथ परोसें और लुत्फ उठाएं।

चीज बॉल्स

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए चीज बॉल्स परफेक्ट है। आलू और चीज मिलाकर छोटे बॉल्स बनाएं और फ्राई करें, तैयार है कुरकुरा स्नैक।

ब्रेड रोल

ब्रेड में मसालेदार आलू का मिश्रण भरें, रोल करें और डीप फ्राई करें। चाय के साथ ये स्नैक सबका दिल जीत लेगा।

सूजी उत्तपम

थोड़ी सूजी और दही से बना मिनी उत्तपम चाय के साथ हेल्दी और टेस्टी दोनों है। ऊपर से टमाटर-प्याज डालना न भूलें।

बिस्किट या नमकीन

अगर समय कम है, तो बिस्किट पर मक्खन और चाट मसाला डालकर तुरंत स्वाद बढ़ाएं। यह हर किसी को खाना बहुत पसंद होता है।

आप भी इन स्नैक्स से आइडिया लें और चाय का मजा डबल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva