छिलके समेत ये सब्जियां खाने से शरीर रहता है निरोग


By Farhan Khan05, Sep 2025 04:27 PMjagran.com

छिलके समेत सब्जियां खाना

आमतौर पर जब हम सब्जी बनाते हैं, तो उसे छीलकर ही बनाते हैं, ताकि किसी भी तरह के गंदे बैक्टीरिया हमारे पेट में न पहुंचे। वहीं कुछ सब्जियां ऐसी भी होती है, जिन्हें छिलके समेत खाना फायदेमंद होता है।

छिलके समेत खाएं ये सब्जियां

आज हम आपको कुछ ऐसी ही सब्जियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें छिलके समेत खाने से आपका शरीर लंबे समय तक निरोग रहेगा। आइए इन सब्जियों के बारे में विस्तार से जानें।

आलू खाएं

आलू को आपको बिना छीले ही खाने चाहिए। आलू के छिलकों में फाइबर, आयरन, पोटेशियम, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।

खीरा होता है बेस्ट

जो लोग खीरा बिना छीले खाते हैं। इससे उनकी स्किन और उनकी हड्डियां लोहे जैसी मजबूत हो सकती है क्योंकि इनमें विटामिन-के, पोटैशियम और सिलिका पाया जाता है।

गाजर रखती है सेहत का ख्याल

गाजर को आमतौर बिना छीले ही खाया जाता है। फिर भी अगर आप इसे छीलकर खा रहे हैं, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। गाजर को बिना छीले खाने से आंखें हेल्दी रहती है।

बैंगन बिना छीले खाएं

बैंगन के बिना छीले खाने से अल्जाइमर का खतरा कम से कम होता है और याददाश्त मजबूत होती है। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल का भी खात्मा होता है। बैंगन पोषक तत्वों का भंडार होता है।

सब्जियों को अच्छे से धो लें

जब भी आप इन सब्जियों को बिना छीले खा रहे हैं, तो सबसे पहले इन सब्जियों को पानी में अच्छे से धो लें। इन छिलको में जरा सी भी गंदगी आपको बीमार बना सकती है।  

सब्जियां लिमिट में खाएं

आपको इन सब्जियों को खाते समय अपनी लिमिट पर ध्यान देना चाहिए। ज्यादा खाने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है। आपके पेट में भयंकर रूप से दर्द हो सकता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com