रॉकी की हिना के गॉर्जियस लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप


By Priyam Kumari28, Aug 2025 03:10 PMjagran.com

बी-टाउन के पॉपुलर कपल

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर और पावर कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल इन दिनों पति पत्नी और पंगा के सेट पर नजर आ रहे हैं।

Rocky की Hina के हॉट लुक्स

रॉकी की लेडी लव हिना खान काफी गॉर्जियस और हॉट हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ आए दिन वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं।

Hina Khan की तस्वीरें

हिना खान का फैशन सेंस भी कमाल का है। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के ग्लैमरस और सादगी भरे लुक्स पर।

अनारकली सूट

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट में हिना खान शानदार लग रही हैं। इस तरह के सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है।

को-ऑर्ड सेट

रॉकी की वाइफ ने को-ऑर्ड सेट के साथ लॉन्ग श्रग कैरी की है। आप भी ऐसे आउटफिट अपने वॉडरोब में शामिल करें।

थाई स्लिट ड्रेस

हिना खान की तरह ग्लैमरस लुक पाने के लिए थाई स्लिट ड्रेस चुनें। इसे आप पार्टी से लेकर डेट के लिए ऑप्शन में रख सकती हैं।

कोट विद पैंट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए कोट और पैंट बेस्ट आउटफिट है। यह आपको बॉसी और क्लासी लुक देता है।

टिशू सिल्क साड़ी

हर लड़की को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में साड़ी के साथ स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए कोर्सेट ब्लाउज कैरी करें।

आप भी हिना खान जैसी ड्रेसेज पहनकर जलवा बिखेरें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rockyj1 & @realhinakhan)