हेयर कटिंग करवाना भी एक बड़ा टास्क है। ऐसे में अगर आप बाल कटवाने का सोच रहे हैं, तो बालों की सेहत और लुक दोनों बनाए रखने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
हमेशा साफ-सुथरे, अनुभवी हेयरस्टाइलिस्ट और अच्छे उपकरण वाले सैलून में ही बाल कटवाएं। अनजाने सैलून में कटिंग बालों को डैमेज कर सकती है।
चेहरे के आकार, बालों की बनावट और रोजमर्रा की लाइफस्टाइल के अनुसार हेयरस्टाइल चुनें। यह आपके लुक को निखारता है और बालों पर गलत कटिंग से होने वाले नुकसान को रोकता है।
अगर बाल बहुत डैमेज्ड, रूखे या कमजोर हैं, तो कटिंग से पहले ट्रीटमेंट करवाएं। स्वस्थ बालों पर ही स्टाइल अच्छी लगती है और बाल लंबे समय तक घने रहते हैं।
गंदे या ऑयली बाल में काटने से स्टाइल सही नहीं बन पाता। हमेशा हल्के गीले या साफ बाल ही कटवाएं।
हर 6-8 हफ्ते में हेयर ट्रिम करवाना जरूरी है। यह स्प्लिट एंड्स को रोकता है और बाल घने, स्वस्थ और चमकदार बने रहते हैं।
कटिंग के बाद बालों में शैम्पू, कंडीशनर और हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। यह बालों को डैमेज होने से बचाता है और स्टाइल को लंबे समय तक बनाए रखता है।
अपनी पसंद, बालों की प्रॉब्लम और रोजमर्रा की जरूरतें स्टाइलिस्ट को बताएं। इससे कटिंग और स्टाइल दोनों परफेक्ट होंगे।
इन टिप्स का ध्यान रखकर हेयर कटिंग करवाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva