ट्रे़डिशनल वियर पर डोरी ब्लाउज स्टाइलिश तो लगता है, लेकिन सही फिट और डिजाइन बहुत जरूरी है। आइए जानें 7 जरूरी बातें, जिन्हें ध्यान में रखकर आप परफेक्ट ब्लाउज बनवा सकती हैं।
डोरी ब्लाउज के लिए हल्के और मजबूत कपड़े का चुनाव करें ताकि डोरी आसानी से टिक सके। वरना लुक बिगड़ सकता है।
डोरी पतली या ढीली न हो, वरना बार-बार खुल सकती है। मजबूत धागे और क्वालिटी डोरी लगवाएं।
डोरी ब्लाउज में सबसे ज्यादा ध्यान नेकलाइन पर देना चाहिए, अपनी सुविधा के हिसाब से गहराई रखें।
पीछे का पैटर्न आपके लुक को डिफाइन करता है, चाहे वह डीप बैक हो या बोट शेप अपनी बॉडी टाइप अनुसार सिलवाएं।
अगर ब्लाउज ढीला या टाइट हुआ तो डोरी टिकेगी नहीं और लुक बिगड़ सकता है। इसलिए फिटिंग से समझौता भूलकर भी न करें।
सही लाइनिंग और पैडिंग आपके ब्लाउज को और भी एलिगेंट बनाती है और डोरी अच्छी तरह बैठती है।
अगर शादी या पार्टी में डोरी ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो हैवी डोरी और सजावट करा सकती हैं, कैजुअल के लिए सिंपल रखें।
सही डिजाइन और फिटिंग से डोरी ब्लाउज आपका फैशन गेम अपग्रेड कर सकता है। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram