मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं गोभी की खीर


By Mahak Singh10, Jan 2023 07:21 PMjagran.com

गोभी की खीर

चावल की खीर तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन क्या आपने गोभी की खीर खाई है?

गोभी खीर की रेसिपी

अगर नहीं तो यहां जानें इसकी रेसिपी खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं।

सामग्री

1 मीडियम साइज फूलगोभी, 1.5 लीटर दूध, 250 ग्राम चीनी, 5 बादाम, 10-15 किशमिश, चिरौंजी, 10 काजू, थोड़ा इलायची पाउडर।

विधि

सबसे पहले गोभी को साफ करके कद्दूकस कर लीजिये, इसके बाद कढ़ाई में दो चम्मच घी डाल कर गोभी को सुनहरा होने तक भून लें।

रबड़ी

जब गोभी हल्की ब्राउन हो जाए तो कड़ाही में दूध डालें, जब दूध रबड़ी जैसा गाढ़ा हो जाए तो उसमें इलायची पाउडर और चीनी डालें और चलाते रहें।

काजू और बादाम

खीर को गार्निश करने के लिए, काजू और बादाम काट लीजिये, इसमें चिरौंजी और किशमिश भी मिला दें।

गोभी और दूध

ध्यान रहे कि खीर बनाने के लिये मोटे तले के बर्तन का ही प्रयोग करें, इससे गोभी और दूध बर्तन में नहीं चिपकेंगे और खीर जलेगी नहीं।