दिवाली पर इन टेस्टी स्नैक्स से मेहमानों का दिल करें खुश


By Priyam Kumari14, Oct 2025 02:34 PMjagran.com

दिवाली के लिए हेल्दी स्नैक्स

दिवाली का पर्व केवल रोशनी और पटाखों का ही नहीं, बल्कि मिठाइयों और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी त्योहार है। इस मौके पर घर पर मेहमानों को इन 7 टेस्टी स्नैक्स से दिल जीत सकते हैं।

मसाला काजू

इस दिवाली मेहमानों का दिल जीतने के लिए मसाला काजू बेहतरीन ऑप्शन है। यह खाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

मूंग दाल पकौड़े

मूंग दाल के पकोड़े खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन सेहत के लिए फायदेमंद है। इस फेस्टिव सीजन सुनहरे और कुरकुरे पकौड़ों का खाकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

मठरी स्नैक्स

त्योहारों पर सबसे पसंदीदा नमकीन स्नैक्स मठरी है, जो दिवाली पर जरूर बनाई जाती है। इसे बनाने काफी आसान है और यह झटपट बन जाता है।

नमक पारे

नमक पारे हर किसी को खाना खूब पसंद होता है। इस दिवाली मेहमानों का दिल जीतने के लिए घर पर नमक पारे जरूर बनाएं।

चिवड़ा नमकीन

अगर आप कुछ हल्का और हेल्दी ऑप्शन चुनना चाहते हैं, तो चिवड़ा नमकीन से बेहतरीन कुछ भी नहीं। यह खाने में काफी टेस्टी होता है।

चकली स्नैक्स

कुरकुरा और मसालेदार चकली महाराष्ट्र की पारंपरिक नमकीन है, जो दिवाली पर खासतौर से बनाई जाती है। यह सेहत के लिए बहुत हेल्दी भी होता है।

नमकीन सेव

बच्चों से लेकर बड़ों तक को नमकीन सेव खाना बहुत पसंद आता है। यह घर पर झटपट बनाने वाला नमकीन है। आप इसे सेव पूरी, पापड़ी चाट या भेलपूरी के साथ भी खा सकते हैं।

दिवाली के खास मौके पर इन टेस्टी स्नैक्स को जरूर बनाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva