बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें


By Priyam Kumari18, Nov 2025 04:08 PMjagran.com

बची रोटी का क्या करें?

रोटी कई लोगों की थाली का एक अहम हिस्सा होती है। हालांकि, कई बार रोटी ज्यादा बन जाने की वजह से कुछ रोटियां बच जाती हैं। अगर आप बची हुई रोटी से कुछ टेस्टी बनाने का सोच रहे हैं, तो इन चीजों को जरूर ट्राई करें।

रोटी पिज्जा

बची हुई रोटी पर सॉस, सब्जियां और चीज डालकर तवे पर सेक लें। यह आसान और झटपट बनने वाला मिनी पिज्जा बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा।

रोटी रोल

रोटी में पनीर भुर्जी, वेजेज या अंडा रोल भरकर टाइट रोल करें। हल्का सा तवे पर सेंक दें। यह पोर्टेबल और टेस्टी मेस-फ्री स्नैक है।

रोटी चिप्स

रोटी को छोटे-छोटे त्रिकोण में काटकर हल्का तेल लगाएं और तवे या एयर फ्रायर में क्रिस्पी करें। नमक और चाट मसाला डालकर स्वाद बढ़ जाए।

रोटी सैंडविच

रोटी को मोड़कर उसमें मेयो, वेजेज या पनीर भरकर तवे पर टोस्ट करें। इसे काटकर सर्व करें—क्रिस्पी और बहुत टेस्टी।

रोटी उपमा

रोटी को छोटे टुकड़ों में काटें और सब्जियों, हल्दी, सरसों और प्याज के साथ भूनें। यह बची रोटी को एकदम नया टेस्टी ट्विस्ट देता है।

रोटी लड्डू

सूखी रोटी को पीसकर गुड़, घी और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। इन्हें छोटे-छोटे लड्डू बनाकर स्टोर कर सकते हैं।

रोटी चाट

बची हुई रोटी को तवा पर क्रिस्पी गर्म करके ऊपर से मसाले और आलू की टिक्की बनाकर स्वाद को मजा डबल कर सकते हैं।

बची रोटी को इन टेस्टी तरीकों से भी खाया जा सकता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva