साड़ी+लहंगा संग कैरी करें ये स्लीवलेस ब्लाउज


By Priyam Kumari30, Aug 2025 06:02 PMjagran.com

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

फैशन की बदलती दुनिया में हर खास मौके पर महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। वह साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने की हर मुमकिन चाह रखती हैं।

देसी लुक के लिए ब्लाउज आइडिया

आजकल ज्यादातर महिलाएं साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, तो साड़ी और लहंगा के साथ इन स्लीवलेस ब्लाउज से आइडिया लें।

डीप नेक ब्लाउज

लहंगे या पार्टी वियर साड़ी के साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज बेहद ग्लैमरस लुक देता है। ऐसे डिजाइन टेलर से जरूर सिलवाएं।

होल्टर नेक ब्लाउज

फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो होल्टर नेक ब्लाउज पहनकर सबकी नजरें अपनी ओर खींचें।

हाई नेक ब्लाउज

क्लासी और रॉयल लुक के लिए हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। यह आपको मॉडर्न के साथ स्टाइलिश लुक भी देता है।

डीप बैक ब्लाउज

साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए पीछे से डीप कट वाला ब्लाउज चुनें। यह आपको बोल्ड और एलिगेंट दोनों लुक देगा।

मिरर वर्क ब्लाउज

हैवी मिरर वर्क वाला ब्लाउज शादी या खास मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकते हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

क्रॉप टॉप जैसा ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश और फंकी लुक देता है।

स्लीवलेस ब्लाउज आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को ट्रेंडी और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@theshilpashetty)