इन लोगों को नहीं खानी चाहिए गाजर, बिगड़ सकती है सेहत


By Farhan Khan04, Dec 2025 12:51 PMjagran.com

गाजर का सेवन करना

सर्दियों में लोग अक्सर गाजर खाना पसंद करते हैं। यह खाने में मीठी और पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। कुछ लोग इसे कच्ची खाना पसंद करते हैं। कुछ इसका हलवा खाते है। वहीं, कुछ इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं।

इन लोगों को नहीं खानी चाहिए गाजर

गाजर में इतने पोषक तत्व होने के बावजूद इसके कुछ नुकसान भी है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन लोगों को गाजर खाने से बचना चाहिए। आइए इन लोगों के बारे में विस्तार से जानें।

गाजर में मौजूद पोषक तत्व

गाजर में मुख्य रूप से बीटा-कैरोटीन, विटामिन-बी6, विटामिन-सी, विटामिन-के1, पोटेशियम, फाइबर, पॉलीफेनॉल्स और फेनोलिक एसिड जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

एलर्जी में गाजर न खाएं

जो लोग एलर्जी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन लोगों को गाजर खाने से बचना चाहिए। इससे समस्या विकराल रूप ले सकती है। इससे त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, सूजन, और गले में खराश आदि जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

डायबिटीज में गाजर खाने से बचें

अगर आप डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आपको गाजर का सेवन करने से बचना चाहिए। इसमें नेचुरल शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है। इससे आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है।

नींद की समस्या में गाजर से परहेज करें

जिन लोगों की नींद की समस्या है। उन लोगों के लिए गाजर खाना हानिकारक हो सकता है। रात में इसे खाने से पेट में जलन हो सकती है और आपकी नींद खराब हो सकतकी है।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं न खाएं

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गाजर बेहद सोच-समझकर खानी चाहिए क्योंकि शिशु गाजर के स्वाद को दूध में महसूस कर सकते हैं और दूध पीने से इनकार कर सकते हैं।

गाजर लिमिट में खाएं

हालांकि, आपको गाजर खाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको इसे लिमिट में खाना चाहिए। गाजर ज्यादा खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com