जितिया व्रत पर इस स्त्रोत का पाठ करने से बदल जाएगी लाइफ


By Farhan Khan14, Sep 2025 04:50 PMjagran.com

जितिया व्रत रखना

हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक, व्रत का विशेष महत्व होता है। इनमें जितिया व्रत शामिल है। इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए कठिन व्रत रखती हैं।

जितिया व्रत पर करें यह पाठ

आज हम आपको एक ऐसे स्त्रोत के बारे में बताएंगे, जिसका जितिया व्रत पर पाठ करने से आपका लाइफ बदल सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

गोपाल स्तोत्र का पाठ करें

हम आपको गोपाल स्तोत्र का पाठ करने के बारे में बता रहे हैं। इससे आपकी न सिर्फ लाइफ बदल जाएगी, बल्कि आपके घर में सुख और शांति हो सकती है। घर में धन का आगमन हो सकता है।

करें पाठ

श्रीशं कमलपत्राक्षं देवकीनन्दनं हरिम् । सुतसम्प्राप्तये कृष्णं नमामि मधुसूदनम् ॥1॥ नमाम्यहं वासुदेवं सुतसम्प्राप्तये हरिम् । यशोदांकगतं बालं गोपालं नन्दनन्दनम् ॥

गोपाल स्तोत्र का पाठ

अस्माकं पुत्रलाभाय गोविन्दं मुनिवन्दितम् । नमाम्यहं वासुदेवं देवकीनन्दनं सदा ॥ गोपालं डिम्भकं वन्दे कमलापतिमच्युतम् । पुत्रसम्प्राप्तये कृष्णं नमामि यदुपुंगवम् ॥

करें पाठ

पुत्रकामेष्टिफलदं कंजाक्षं कमलापतिम् । देवकीनन्दनं वन्दे सुतसम्प्राप्तये मम ॥ पद्मापते पद्मनेत्र पद्मनाभ जनार्दन । देहि में तनयं श्रीश वासुदेव जगत्पते ॥

गोपाल स्तोत्र का पाठ

यशोदांकगतं बालं गोविन्दं मुनिवन्दितम् । अस्माकं पुत्रलाभाय नमामि श्रीशमच्युतम् ॥ श्रीपते देवदेवेश दीनार्तिहरणाच्युत । गोविन्द मे सुतं देहि नमामि त्वां जनार्दन ॥

करें पाठ

भक्तकामद गोविन्द भक्तं रक्ष शुभप्रद । देहि मे तनयं कृष्ण रुक्मिणीवल्लभ प्रभो ॥ रुक्मिणीनाथ सर्वेश देहि मे तनयं सदा । भक्तमन्दार पद्माक्ष त्वामहं शरणं गत: ॥

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com