बालों में शाइन पाने के लिए हेयर वॉश करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। आइए बताते हैं स्टोरी से कि किन स्टेप्स का उपयोग करके आप अपने बालों में शाइन पा सकते हैं।
अपने बालों के प्रकार के अनुसार सही शैम्पू का चयन करना बेहद जरूरी होता हैं। यदि आपके बाल ड्राई हैं, तो मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करना करें।
हेयर वॉश करते समय गुनगुने पानी का उपयोग करें। गर्म पानी बालों को ड्राई बना सकता है
हेयर वॉश के बाद आप कंडीशनर का उपयोग करें। साथ ही, कंडीशनर बालों को मॉइस्चराइज करता है। इसी के साथ आप उन्हें शाइन भी दे सकते हैं।
हेयर वॉश के बाद बालों को धीरे से सुखाएं। लेकिन, तौलिये से रगड़ने से बाल टूट सकते हैं।
सप्ताह में एक बार हेयर मास्क का उपयोग करें। हेयर मास्क बालों को पोषण देता है और उन्हें शाइन देता है।
बालों को नियमित रूप से ट्रिम करने से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है और बालों में शाइन आती है।
बालों की देखभाल के लिए आप घर पर बनी नेचुरल रेमेडीज का उपयोग करें। नारियल तेल, आंवला और शिकाकाई जैसे प्राकृतिक उत्पाद बालों को पोषण देते हैं और उन्हें शाइन देते हैं।
बालों में शाइन लाने के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva