किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं?


By Priyam Kumari03, Dec 2025 11:48 AMjagran.com

किडनी डिजीज के संकेत

किडनी हमारी बॉडी से टॉक्सिन निकालने का काम करती है। अगर इसे समय पर सही रखेंगे, तो गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।

बार-बार पेशाब आना

यदि दिन या रात में सामान्य से ज्यादा पेशाब आ रहा है, या पेशाब का रंग बदल गया है, तो यह किडनी की समस्या की ओर इशारा कर सकता है। इस शुरुआती चेतावनी को नजरअंदाज न करें।

थकान और कमजोरी

किडनी सही तरीके से काम न करे, तो शरीर में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं। इससे थकान, कमजोरी, और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है।

भूख न लगना और मतली

किडनी फेलियर या खराब होने की स्थिति में भूख कम लगना, पेट में भारीपन या बार-बार मतली महसूस होना आम है। ये शुरुआती लक्षण अनदेखा न करें।

सूजन आना

पैर, टखने या आंखों के नीचे सूजन दिखना किडनी की खराब कार्यक्षमता का संकेत है। यह तब होता है जब किडनी शरीर में पानी और नमक को सही से कंट्रोल नहीं कर पाती।

पानी की कमी या ज्यादा प्यास

किडनी में समस्या होने पर शरीर में तरल पदार्थ का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे बार-बार प्यास लगना या कभी-कभी बहुत कम पेशाब आना देखा जा सकता है।

त्वचा पर बदलाव

किडनी की समस्या होने पर त्वचा पर खुजली, सूखापन या दाग-धब्बे दिखाई दे सकते हैं। यह शरीर में टॉक्सिन जमा होने का संकेत है।

पीठ या कमर में दर्द

किडनी के पास लगातार दर्द या दबाव महसूस होना भी संकेत हो सकता है। खासकर पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ना चेतावनी है।

अगर ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva