सिर में ज्यादा खुजली हो तो क्या करें?


By Priyam Kumari09, Sep 2025 02:23 PMjagran.com

सिर में खुजली से कैसे राहत पाएं?

सिर में लगातार ज्यादा खुजली होना सिर्फ सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए जानें इन कारणों के बारे में।

सिर में खुजली होने के कारण

डैंड्रफ और बैक्टीरियल इंफेक्शन सिर की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे खुजली होती है। वहीं, ड्राई स्किन के कारण भी सिर की त्वचा बहुत रूखी हो जाती है।

खुजली से राहत पाने के लिए उपाय

अगर आप भी सिर की खुजली से परेशान हैं, तो इससे राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

नींबू का रस

डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन में नींबू बेहद फायदेमंद है। इसे दही में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से खुजली और डैंड्रफ दोनों में आराम मिलता है।

नारियल तेल + नीम के पत्ते

गर्म नारियल तेल में नीम की पत्तियां डालकर लगाने से खुजली और इन्फेक्शन कम होता है। यह सिर की खुजली के लिए असरदार उपाय है।

प्याज का रस

अगर सिर में जूं और इन्फेक्शन के कारण खुजली हो रही है, को प्याज का रस असरदार उपाय है। इसे स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें।

टी ट्री ऑयल

फंगल इन्फेक्शन और रूसी दोनों को कंट्रोल करता है। टी ट्री ऑयल को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें।

सिर की खुजली को हल्के में न लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva