Move to Jagran APP

Kolkata: टीएमसी पार्षद की हत्या करने आया था शूटर, ऐन मौके पर जाम हो गई पिस्टल; पढ़ें फिर क्या हुआ

Kolkata कोलकाता के एक टीएमसी पार्षद हत्या के प्रयास में बाल-बाल बच गए। सनसनीखेज घटना में हमलावर ने अचानक उन पर फायरिंग का प्रयास किया। हालांकि ऐन मौके पर गोली नहीं चली और पार्षद की जान बच गई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है जो कि इंटरनेट मीडिया पर साझा भी की जा रही है। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:13 PM (IST)
Hero Image
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कैद हुआ है। (Photo- Internet Media)
पीटीआई, कोलकाता। कोलकाता में एक सनसनीखेज घटना में टीएमसी पार्षद सुशांत घोष को खुलेआम गोली मारने की कोशिश की गई। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बचे, क्योंकि ऐन मौके पर बंदूक चली नहीं और पार्षद की जान बच गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोलकाता पुलिस ने मामले में शनिवार को एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या दो हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई, जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में टैक्सी चालक का नाम सामने आया।

शूटर गिरफ्तार

इससे पहले शुक्रवार शाम को कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के कस्बा इलाके में सुशांत घोष पर नजदीक से गोली चलाने की कोशिश की गई थी। गोली न चलने पर शूटर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया गया। पूरी घटना घोष के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी युवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार टैक्सी चालक अहमद ने गुरुवार रात युवराज सिंह और उसके सहयोगी इकबाल को हावड़ा स्टेशन से शहर के पोर्ट इलाके में पहुंचाया था, जहां वे ठहरे थे। शनिवार सुबह कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके का निरीक्षण किया।

बढ़ाई गई पार्षद की सुरक्षा

वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'मामले की जांच की जा रही है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हम कार्रवाई कर रहे हैं। जिस व्यक्ति के हाथ में हथियार था, वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है। मैं इस मामले के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता, क्योंकि जांच अभी भी जारी है।'

इससे पहले कोलकाता के वार्ड नंबर 108 के के टीएमसी पार्षद घोष शुक्रवार शाम को बाल-बाल बच गए, जब दो लोगों ने उन पर नजदीक से गोली चलाने की कोशिश की। दोपहिया वाहन पर आए दो लोगों में से एक ने जब बंदूक का ट्रिगर दबाया तो गोली नहीं चली। हमलावरों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच, टीएमसी नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद घोष की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।