Move to Jagran APP

आरजी कर कांड: दुष्कर्म और हत्या मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी CBI, नार्को-विश्लेषण से संदीप घोष का इनकार

कोलकाता के बहुचर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज के दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जल्द पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। इसमें सुबूतों से छेड़छाड़ का उल्लेख होगा। नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिला था। प्राथमिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा हुआ था। मामले की शुरुआती जांच कोलकाता पुलिस ने की थी।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:07 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाताः आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई अब पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। इस पूरक आरोपपत्र में दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद शुरुआती चरण की जांच के दौरान सुबूतों से छेड़छाड़ और उसमें किए गए बदलाव के दोहरे पहलुओं का विवरण होगा।

कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा जांच का प्रभार केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने से पहले प्रारंभिक चरण की जांच कोलकाता पुलिस ने की थी। इस मामले में साजिशकर्ता के रूप में पूरक आरोप पत्र में जो दो नाम सामने आएंगे, वे आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल के हैं।

नार्को-विश्लेषण से घोष का इनकार

घोष और मंडल दोनों इस समय जेल में हैं। सूत्रों ने कहा कि घोष का नार्को-विश्लेषण परीक्षण कराने के इनकार और मंडल का पॉलीग्राफ परीक्षण से इनकार के रूप में असहयोग सीबीआई के वकील की दलीलों में महत्वपूर्ण कारक होंगे। हालांकि घोष पॉलीग्राफ टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब नार्को-विश्लेषण कराने का सवाल सामने आया तो उन्होंने इसके लिए सहमति देने से इनकार कर दिया।

टेस्ट के लिए सहमति जरूरी

उधर, मंडल ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति देने से इन्कार कर दिया है। भारतीय कानून के अनुसार, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को-विश्लेषण तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि संबंधित व्यक्ति इससे गुजरने के लिए अपनी सहमति नहीं देते।

पिछले महीने, सीबीआई ने इस मामले में अपना पहला आरोप पत्र विशेष अदालत में दाखिल किया था, जहां उसने कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय राय को दुष्कर्म और हत्या मामले में एकमात्र मुख्य आरोपित के रूप उल्लेख किया गया है। वहीं, पहले आरोपपत्र में, सीबीआई ने कोलकाता पुलिस द्वारा की जा रही जांच के शुरुआती चरण के दौरान सबूतों में छेड़छाड़ और बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया था। अब पूरक आरोपत्र में इसका उल्लेख होगा।

सियालदाह कोर्ट में सुनवाई शुरू

दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की सुनवाई पश्चिम बंगाल की सियालदाह कोर्ट में सोमवार से शुरू हो चुकी है। इस दौरान मुख्य आरोपी संजय राय को अदालत में पेश किया गया। पीड़िता के पिता भी अदालत पहुंचे। मामले में गवाहों की कुल संख्या 51 है।

नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 साल की प्रशिक्षु डॉक्टर मृत मिली थी। जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा हुआ था। घटना के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन देखने को मिले थे। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में दस-दस हजार रुपए में बिक रही भारतीय नागरिकता, फर्जी आधार-वोटर कार्ड बनाने का धंधा जारी; एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक का शव पार्टी कार्यालय से बरामद, टीएमसी पर लगा हत्या का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।