West Bengal: सुंदरवन के रास्ते में भीषण सड़क हादसा, खंभे से टकराई मेटाडोर; तीन की मौत और 20 घायल
बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सुंदरवन जाने के रास्ते में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना पाथर प्रतिमा थाना अंतर्गत पंचम बाजार के पास घटी।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सुंदरवन जाने के रास्ते में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह घटना पाथर प्रतिमा थाना अंतर्गत पंचम बाजार के पास घटी।
एक मेटाडोर नियंत्रण खोकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराई
बताया जा रहा है कि पाथर प्रतिमा बाजार इलाके के रहने वाले कई परिवार सुंदरवन घूमने के उद्देश्य से दो मेटाडोर से कैनिंग के लिए निकले थे। रवाना होने के कुछ किलोमीटर बाद ही इनमें एक मेटाडोर नियंत्रण खोकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उसपर सवार 20 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।
वहां से घायलों को मंगलवार सुबह डायमंड हार्बर सब-डिविजनल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।
साल्टलेक में दो बसों के ओवरटेक में तीसरी कक्षा के छात्र की मौत
दूसरी ओर, कोलकाता के साल्टलेक इलाके में मंगलवार को दो बसों के बीच ओवरटेक में तीसरी कक्षा के एक छात्र की जान चली गईं जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक छात्र की पहचान आयुष पाइक (11) के रूप में हुई है। वह केष्टोपुर के एक स्कूल का छात्र था।
बताया जा रहा है कि छात्र अपनी मां के साथ स्कूटी से स्कूल से लौट रहा था। तभी रास्ते में साल्टलेक-हावड़ा रूट की दो बसें तेज गति से एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान एक बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार छात्र और उसकी मां सड़क पर गिर गईं।
पुलिस के खिलाफ नाराजगी
गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां काफी कोशिशों के बावजूद छात्र को नहीं बचाया जा सका। मां का इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और बसों में तोडफ़ोड़ की। लोगों ने हादसे को लेकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।