Move to Jagran APP

लाइव TV पर किया था शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला, ट्रंप ने उसे ही चुना रक्षा मंत्री; वायरल हो रहा Video

अब पीट हेगसेथ को लेकर एक विवादित खबर सामने आई है पीट हेगसेथ ने एक बार लाइव टीवी पर एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से मारा था। इस घटना से संबंधित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेगसेथ का लाइव टीवी पर एक ड्रमर को कुल्हाड़ी से मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना 2015 में फॉक्स एंड फ्रेंड्स सेगमेंट के दौरान हुई थी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 15 Nov 2024 11:58 AM (IST)
Hero Image
TV होस्ट पीट हेगसेथ के नाम पर है विवाद (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: अमेरिका में चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के आगामी मंत्रिमंडल को लेकर एक के बाद एक खबरें आनी शुरू हो गई हैं। हाल ही में पूर्व सैनिक और टीवी कलाकार पीट हेगसेथ को अपनी नई सरकार में रक्षा सचिव (मंत्री) के पद पर तैनात कर दिया है। वहीं अब पीट हेगसेथ को लेकर एक विवादित खबर सामने आई है, पीट हेगसेथ ने एक बार लाइव टीवी पर एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से मारा था। इस घटना से संबंधित क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हेगसेथ का लाइव टीवी पर एक ड्रमर को कुल्हाड़ी से मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना 2015 में फॉक्स एंड फ्रेंड्स सेगमेंट के दौरान हुई थी। उनके हमले ने व्यक्ति को 'लगभग मार डाला' था और हालांकि यह अभी भी ज्ञात नहीं है कि ड्रमर की तरफ से हेगसेथ के खिलाफ मुकदमा दायर करने के बाद क्या हुआ, यह अमेरिकी राजनीतिक परिदृश्य में बड़े पैमाने पर अराजकता और भ्रम पैदा करने और ट्रम्प

पीट हेगसेथ के खिलाफदर्ज हुआ था मुकदमा

हालांकि इनमें महत्वपूर्ण बात यह थी कि ढोल बजाने वाला ठीक था और उसके साथ कोई घातक दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन फिर भी उसने हेगसेथ पर मुकदमा दायर किया। इसके तुरंत बाद मामले को दबा दिया गया और घटना के बाद क्या हुआ इसकी अभी भी कोई जानकारी नहीं है। वीडियो को एक्स और फेसबुक यूजर्स की तरफ से हजारों बार ट्वीट और रीपोस्ट किया गया है और आने वाले दिनों में ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ सकती।

एलन मस्क को मिलेगा कौन-सा विभाग?

साथ ही मंत्रिमंडल के विकल्प के बीच एलन मस्क को लेकर भी लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प एलन मस्क को उनके गुणों के आधार पर और इतने लंबे समय तक ट्रम्प के वफादार होने के आधार पर अपने प्रशासन के बहुत करीब रखेंगे। इसलिए, मस्क को सह-प्रमुख के रूप में एक बिल्कुल नया संघीय विभाग दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump इस गुजराती को देने वाले हैं बड़ी जिम्मेदारी, पूरे अमेरिकी खुफिया तंत्र में क्यों मच गई खलबली?