चीनी सेना ने पाकिस्तान भेजे 300 सैनिक, आतंकवाद विरोधी अभ्यास में लेंगे भाग
चीन-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेने के लिए 300 से ज्यादा चीनी सैनिक पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आ जाने के बीच यह संयुक्त अभ्यास शुरू किया गया है। आतंकियों ने हर हमले में 70 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है।
पीटीआई, बीजिंग। चीन-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद विरोधी अभ्यास में भाग लेने के लिए 300 से ज्यादा चीनी सैनिक पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आ जाने के बीच यह संयुक्त अभ्यास शुरू किया गया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों को भेजे जाने की जानकारी दी।
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों और अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के सशस्त्र कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। आतंकियों ने हर हमले में 70 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाया।
चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट में कहा गया है कि बुधवार को अभ्यास का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। नवंबर के अंत से दिसंबर के मध्य तक चलने वाला यह अभ्यास वारियर-8 श्रृंखला का आठवां अभ्यास है। अभ्यास से पहले पाकिस्तान ने प्रभावित क्षेत्रों में आतंकियों को निशाना बनाने के लिए एक बड़े सैन्य अभ्यास की घोषणा की।
पाकिस्तान में आतंकियों ने पैसेंजर गाड़ी पर बरसाईं गोलियां
पाकिस्तान से फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली इलाके में यात्री वैन पर बंदूक से किए गए हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।जानकारी के अनुसार हमला कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाकर किया गया। हमले की पुष्टि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने की।
50 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने इस हमले के बाद बताया कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबाइली इलाके में बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी की। इस हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए हैं।उन्होंने आगे बताया कि कुर्रम कबायली जिले में हुए इस हमले में मरने वालों में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
बता दें कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव की स्थिति बनी हुई है।