Move to Jagran APP

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने लिया इजरायल से हमले का बदला, तेल अवीव के पास खुफिया अड्डे पर दागीं मिसाइलें

हिजबुल्लाह ने दावा किया कि अब उसने तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया जो लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। अल जजीरा की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बेस को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इसको लेकर हिजबुल्लाह का कहना है कि मिसाइलें इजरायली सेना के सैन्य खुफिया प्रभाग की है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 15 Nov 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
तेल अवीव में हैम सैन्य अड्डे को बनाया निशाना
एएनआई, यरुशलम: Israel Hezbollah War: इजरायल और लेबनान के बीच युद्द खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि अब उसने तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया, जो लेबनान सीमा से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। अल जजीरा की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है।

हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बेस को निशाना बनाने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इसको लेकर हिजबुल्लाह का कहना है कि मिसाइलें इजरायली सेना के सैन्य खुफिया प्रभाग की है। साथ ही इजरायली सेना अभी इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

30 से अधिक हमले

आज हुए 30 से अधिक हमलों में से कुछ में, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने लेबनान के साथ सीमा के पास किर्यत शमोना बस्ती और अन्य समुदायों की ओर रॉकेट दागे। इससे पहले, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि एक इजरायली हवाई हमले ने बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट में बालबेक शहर के आसपास के नागरिक सुरक्षा केंद्र को निशाना बनाया।

इजरायली हमले में मारे गए 200 आतंकवादी

इसमें कहा गया है कि हमला तब हुआ जब 20 सदस्य अंदर थे। अल जज़ीरा के अनुसार, बाल्बेक-हर्मेल गवर्नर ने एक्स पर हमले को लेकर पोस्ट भी किया। पोस्ट में कहा गया है कि साइट से 12 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन मलबे को हटाने की प्रक्रिया जारी है।

इजरायली हवाई हमलों में पिछले हफ्ते लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट लॉन्चर नष्ट हो गए, इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार सुबह खुलासा किया।

बटालियन ऑपरेशन के प्रमुख की हत्या

लॉन्चरों ने इजरायली घरेलू मोर्चे और दक्षिणी लेबनान में सक्रिय सैनिकों के लिए "तत्काल खतरा" पैदा किया है। आईडीएफ ने इसकी जानकारी दी है। लक्ष्यों में एक लांचर भी शामिल है जिससे मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी गैलिली और मध्य इजरायल में रॉकेट दागे गए।

हमलों में मारे गए आतंकवादियों में बटालियन ऑपरेशन के प्रमुख और तटीय क्षेत्र में हिजबुल्लाह के राडवान फोर्स में बटालियन विरोधी टैंक हथियारों के प्रमुख शामिल थे।

यह भी पढ़ें: इंतकाम के मूड में Israel, हिजबुल्लाह के 6 टॉप कमांडर समेत 50 आतंकी किए ढेर; लेबनान में कर दी मिसाइलों की बारिश