इजरायल के दोतरफा हवाई हमले, हिजबुल्लाह के 500 से अधिक ठिकाने किए नष्ट; गाजा में 28 लोगों की मौत
Israel Hezbollah War इजरायल लगातार दो मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है और हमलों को भी अंजाम दे रहा है। हालिया हमले में उसने गाजा में एक स्कूल को निशाना बनाया जिसमें 28 लोग मारे गए। इजरायल का दावा है कि इसमें नागरिकों के बीच आतंकवादी छिपे हुए थे जिसे उसने मार गिराया है। वहीं हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं।
एपी, तेल अवीव। गाजा पट्टी में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजरायली हमले में गुरुवार को कम से कम 28 लोग मारे गए, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने नागरिकों के बीच छिपे आतंकवादियों को निशाना बनाया।
सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी अभियान शुरू किया है। उधर, इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि दक्षिणी लेबनान नेचर रिजर्व में छिपे मुख्यालय सहित हिजबुल्ला के 500 से अधिक आधारभूत ठिकाने नष्ट किए गए और कई आतंकवादियों को मार गिराया गया।
टुकड़ों में बंटे हुए थे शव
गाजा के डेर अल-बलाह के अल-अक्सा शहीद अस्पताल में इजरायली हमले के शिकार हुए लोगों के शव लाए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल में जब एंबुलेंस शव ला रही थीं तो उनके कई शव टुकड़ों में बंटे हुए थे। इजरायली सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर एक आतंकी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाकर सटीक हमला किया।इजरायल ने गाजा में आश्रयों में तब्दील किए गए स्कूलों पर बार-बार हमले किए हैं। उसका आरोप है कि इनमें आतंकी छिपे हैं। गाजा के अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमलों में 42,000 से अधिक फलस्तीनी अब तक मारे गए हैं। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में नेचर रिजर्व में छिपे मुख्यालय सहित हिजबुल्ला के 500 से अधिक आधारभूत ठिकाने नष्ट किए गए और कई आतंकवादियों को मार गिराया गया। साथ ही कई सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया।
(इजरायल के सैन्य हमले में नष्ट हुए घरों के मलबे के पास बैठे फिलिस्तीनी। (Photo- Reuters))