Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'हम आपसे सहमत, साथ मिलकर काम करेंगे', अनुरा दिसानायके ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले अनुरा कुमारा दिसानायके आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी का आभार जताया और भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही। दिसानायके श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति होंगे। दिसानायके का परिवार राजनीति से जुड़ा नहीं था। वह पहली पीढ़ी के नेता हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 23 Sep 2024 10:16 AM (IST)
Hero Image
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले अनुरा कुमारा दिसानायके।

एएनआई, नई दिल्ली। श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने सोमवार को कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता से सहमत हैं। मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में सोमवार को 56 वर्षीय दिसानायके को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने सत्ता परिवर्तन के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में मा‌र्क्सवादी नेता दिसानायके की जीत के बाद रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट कर बधाई दी। इसके उत्तर में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा, 'आपकी सद्भावना व समर्थन के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी। मैं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता से सहमत हूं। हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं।'

सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे

अनुरा कुमारा दिसानायके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी, आपके प्यारे शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। मैं हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के आपके विचारों से सहमत हूं। हम साथ मिलकर अपने लोगों और पूरे क्षेत्र के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें: 'आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक', PM मोदी ने Anura Dissanayake को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत की दी बधाई

— ANI (@ANI) September 23, 2024