Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में भीषण बम विस्फोट, दो की मौत 17 घायल
Blast in Afghanistan शुक्रवार को अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में बम धमाके की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मस्जिद में हुए इस धमाके में दो की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Fri, 12 Nov 2021 07:04 PM (IST)
काबुल, रायटर्स। तालिबान की सरकार आने के बाद से अफगानिस्तान में अस्थिरता का माहौल है। शुक्रवार को पूर्वी अफगानिस्तान में भीषण विस्फोट हो गया। यह धमाका नंगरहार प्रांत के स्पिन घर जिले की एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ। टोलो न्यूज के अनुसार मस्जिद में हुए इस धमाके में दो की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं। घटना की अधिक जानकारी देते हुए इलाके के निवासी अटल शिनवारी ने कहा कि मस्जिद के अंदरूनी हिस्से में विस्फोट दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ।
Local officials said two people were killed and 17 were injured in Friday's explosion in Nangrahar, all of whom were worshippers: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) November 12, 2021
नाम न छापने की शर्त पर तालिबान के एक अधिकारी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। तालिबानी अधिकारी ने इस घटना की और अधिक जानकारी नहीं दी है।
वहीं, मस्जिद में हुए धमाके की अभी किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार जिस मस्जिद में धमाका हुआ है, उस दौरान उसमें सुन्नी मुसलमान थे।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से मस्जिदों पर हमले तेज हो गए हैं। पिछले दिनों कई शिया मस्जिदों पर हमले किए गए हैं। अक्टूबर की शुरुआती सप्ताह में अफगानिस्तान के कुंदूज शहर स्थित मस्जिद के भीतर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी। इस हमले में 80 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे। जब विस्फोट हुआ तब इलाके में रहने वाले शिया मुसलमान बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आए हुए थे।
गौरतलब है तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान में हालात और खराब हो गए हैं। हाल ही में पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की हाई कमिश्नर फिलिपो ग्रांडी ने कहा था कि अफगानिस्तान में मानवीय स्थितियां बहुत ही खराब हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल मदद के लिए आगे आना चाहिए।