Move to Jagran APP

Brazil: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने रची थी तख्तापलट की साजिश, पुलिस ने 37 लोगों पर दर्ज किए केस

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने दर्जनों पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर 2022 के चुनाव को पलटने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। ब्राजील की संघीय पुलिस ने तख्तापलट के प्रयास और अन्य अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए औपचारिक रूप से 37 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं बोल्सोनारो ने कहा कि वह कुछ भी कहने से पहले रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:58 AM (IST)
Hero Image
पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने रची थी तख्तापलट की साजिश (फोटो- रॉयटर)
रॉयटर, ब्रासीलिया। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने दर्जनों पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलकर 2022 के चुनाव को पलटने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। यह बात ब्राजील की संघीय पुलिस ने गुरुवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक औपचारिक आरोप में कही। ब्राजील की संघीय पुलिस ने तख्तापलट के प्रयास और अन्य अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए औपचारिक रूप से 37 लोगों को आरोपी बनाया है।

पुलिस तख्तापलट की कोशिश की जांच करेगी

हालांकि पुलिस ने कई नामों को गुप्त रखा है। रॉयटर ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को पहले खबर दी थी कि पुलिस 2022 के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कथित तख्तापलट की कोशिश की जांच में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ औपचारिक आरोप पेश करेगी।

जनवरी 2023 में राजधानी ब्रासीलिया में दंगे हुए थे और यह सब राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के पदभार संभालने के ठीक एक हफ्ते बाद था। उस समय कई प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि वे सैन्य तख्तापलट को उचित ठहराने के लिए अराजकता पैदा करना चाहते थे, जिसे वे आसन्न मानते थे।

पुलिस ने बोल्सोनारो पर आरोप तय किए

इस सप्ताह की शुरुआत में, पुलिस ने लूला के पदभार संभालने से पहले उनकी हत्या की योजना बनाने के संदेह में पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। जांच से परिचित एक पुलिस सूत्र के अनुसार, जांचकर्ताओं को सबूत मिले कि बोल्सोनारो को उस कथित योजना के बारे में पता था। इसके बाद पुलिस ने बोल्सोनारो पर आरोप तय किए हैं।

रॉयटर के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पदभार संभालने से कुछ दिन पहले, 2022 में उन्हें मारने की कथित साजिश के बारे में अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में गुरुवार को कहा कि उन्हें जहर देने की कोशिश काम नहीं आई, जिसके बाद वह अपने जीवन के लिए आभारी हैं। बोल्सोनारो के खिलाफ औपचारिक पुलिस आरोप 2026 में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने की उनकी योजना के लिए एक नया झटका है।

बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर कहा कि जांचकर्ता और मामले की देखरेख कर रहे और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले को सही से देखना होगा। आगे बोले कि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें औपचारिक पुलिस आरोप पर बारीकी से गौर करना होगा। उनके वकील ने रॉयटर को बताया कि वह टिप्पणी करने से पहले रिपोर्ट देखने का इंतजार करेंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया जीत ने बोल्सोनारो के सहयोगियों को उत्साहित कर दिया था, क्योंकि ट्रंप के ऊपर पर भी कई संगीन मामले दर्ज होने के बाद भी जीत दर्ज की।