Move to Jagran APP

Plane Crash: लिथुआनिया में मकान के ऊपर क्रैश हुआ DHL कंपनी का कार्गो विमान, एक शख्स की मौत; कई घायल

पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली जर्मनी की कंपनी डीएचएल का एक कार्गो विमान लिथुआनिया की राजधानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मालवाहक विमान के साथ यह हादसा एयरपोर्ट के पास दो मंजिला मकान के ऊपर हुआ। यह घटना 25 नवंबर (सोमवार) की बताई जा रही है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
लिथुआनिया में मकान के ऊपर क्रैश हुआ DHL कंपनी का कार्गो विमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। DHL Cargo Plane Crash: जर्मनी की पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली DHL कंपनी का एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार यह घटना 25 नवंबर (सोमवार) की है। यह हादसा लिथुआनिया की राजधानी के पास हुआ। विमान एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

इस हादसे में प्लेन में सवार तीन लोग बच गए। एलआरटी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना के बाद दो लोगों के अपस्ताल ले जाया गया, जबकि एक को मृत घोषित कर दिया गया। मालवाहक विमान के साथ यह हादसा एयरपोर्ट के पास दो मंजिला मकान के ऊपर हुआ। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

DHL मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त

लिथुआनिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान की पहचान जर्मनी के लीपजिंग से विलनियस हवाई अड्डे के लिए उड़ाने भरने वाले डीएचएल मालवाहक विमान के तौर पर की है। घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की सेवा प्रदान की गई। इसी के साथ अन्य आपाताकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया। शुरुआती जांच में अभी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का नहीं पता चल सका है।

विमान हादसे पर कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

जानकारी दें कि डीएचएल ग्रुप का मुख्यालय जर्मनी के बॉन में स्थित है। इस घटना के तुंरत बाद कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। डीएचएल के विमानों का संचलान मैड्रिड में स्थित 'स्विफ्टएयर' करती है। बताया जा रहा है कि जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह करीब 31 साल पुरान था। इस प्रकार के विमान को एक्सपर्ट्स पुराना ढांचा मानते हैं। हलांकि, कई मालवाहक विमान इससे भी पुराने हैं।

इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर जनरल पोजेला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये प्लेन एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर गिरा। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ये विमान करीब 100 मीटर तक फिसला। वहीं, विमान का कुछ हिस्सा एक आवासीय मकान से जा टकराया, जिस कारण मकान के कुछ हिस्सों में आग लग गई थी। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद मकान में रह रहे लोग निकलने में सफल रहे।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट-ट्रैकिंग डाटा से पता चलता है कि विमान ने एयरपोर्ट के उत्तर की ओर मुड़ते हुए लैडिंग की कोशिश की।इससे पहले ही वह रनवे से करीब 1 मील दूर से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।