Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर पीएम मोदी ने जताई थी चिंता, अब सामने आया बीएनपी का रिएक्शन

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 04:00 AM (IST)

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की थी, जिस पर अब बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) का र ...और पढ़ें

    Hero Image

    खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर पीएम मोदी ने जताई थी चिंता। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए भेजे गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का उनकी पार्टी ने स्वागत किया है।

    बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता इश्तियाक अजीज उल्फत ने सोमवार को इसे शानदार कदम करार दिया। मोदी ने हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की, भारत की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहीं खालिदा जिया

    खालिदा जिया को फेफड़ों में संक्रमण के कारण 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिया को उपचार के लिए लंदन ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस मंगलवार को ढाका पहुंचेगी। कतर सरकार ने विमान की व्यवस्था की है।

    इस बीच, बीएनपी के भीतर आंतरिक संघर्ष बढ़ता जा रहा है। गाजीपुर जिले में एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी के नामांकन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में दस लोग घायल हो गए। हिंसा रविवार शाम को गाजीपुर-1 निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीएनपी के उम्मीदवार मुजीबुर रहमान के समर्थकों और इशराक सिद्दीकी के समर्थकों के बीच भड़की।