Video: लैंडिंग के बाद विमान के इंजन में लगी आग, थम गईं लोगों की सांसें और फिर..
दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अजीमुथ एयरलाइंस की तरफ से संचालित सुखोई सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने रविवार को सोची से उड़ान भरी थी और इसमें 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अजीमुथ एयरलाइंस की तरफ से संचालित सुखोई सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने रविवार को सोची से उड़ान भरी थी और इसमें 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ की ओर से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं।
Video close up of the Russian Sukhoi Superjet 100-95LR aircraft on fire at the Antalya airport, Turkiye (being recorded by a Russian woman, who should be running like hell away from the aircraft as a safety measure, in the event of any possible explosion) https://t.co/UI02Q6Cxy5 pic.twitter.com/htQbUSyIR5
— raging545 (@raging545) November 24, 2024
इमरजेंसी गेट से बाहर निकल रहे यात्री
वीडियों में यात्रियों को इमरजेंसी गेट से विमान से बाहर निकलते देखा जा सकता है जिनमें से कुछ अपने सामान के साथ विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रात 21:34 बजे अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, आग लगने के कारण विमान के पायलटों की तरफ से एक आपातकालीन कॉल की गई। फिलहाल आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है।
वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, यात्री आपातकालीन स्लाइड से नीचे फिसलते समय अपना हाथ का सामान लेकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। दूसरे यूजर ने कहा, बाहर निकलते समय आपको अपना बैग पीछे छोड़ देना चाहिए हे भगवान। जब मैंने यात्रियों को अपने बैग समेटते हुए देखा, तब मैंने विमान में चल रही हलचल के बारे में नहीं सोचा। तीसरे यूजर ने कहा, "जो कोई भी आपातकालीन एक्जिट में अपना सामान अपने साथ ले जाता है, उसे जीवन भर के लिए विमान में उड़ान भरने से बैन कर दिया जाना चाहिए।"यह भी पढ़ें: हवाई जहाज ने बीच हवा में छोड़े आग के गोले, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल