Move to Jagran APP

ब्रिटेन की अदालत ने भारत में वांछित जयेश पटेल के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, गुजरात हत्याकांड का है आरोपी

ब्रिटेन की एक अदालत ने हत्या से जुड़े षड्यंत्रों में भारत में वांछित जयसुख रणपरिया (जयेश पटेल) के प्रत्यर्पण को गुरुवार को मंजूरी दे दी। फैसले पर हस्ताक्षर करने के लिए मामले को गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन के पास भेज दिया गया है। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 31 Mar 2023 03:30 AM (IST)
Hero Image
ब्रिटेन की अदालत ने भारत में वांछित जयेश पटेल के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी।
लंदन, पीटीआई। ब्रिटेन की एक अदालत ने हत्या से जुड़े षड्यंत्रों में भारत में वांछित जयसुख रणपरिया (जयेश पटेल) के प्रत्यर्पण को गुरुवार को मंजूरी दे दी। फैसले पर हस्ताक्षर करने के लिए मामले को गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन के पास भेज दिया गया है। जिला न्यायाधीश सारा-जेन ग्रिफिथ्स ने मामले में सुनवाई के बाद लंदन में वेस्टमिंस्टर कोर्ट में फैसला सुनाया।

जयेश पटेल के नाम से जाना जाता है जयसुख रणपरिया

जज ने कहा कि प्रत्यर्पण अनुरोध में प्रथम दृष्टया पर्याप्त साक्ष्य हैं। भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध के अनुसार, रणपरिया, जिसे जयेश पटेल के नाम से भी जाना जाता है हत्या की साजिशों के मामलों में वांछित है जो 2018 और 2021 के बीच हुई थी। फैसले में कहा गया है, ''प्रत्येक मामले में रणपरिया पर आरोप है कि उसने हत्या के लिए दूसरों को सुपारी दी।''

लंदन के बेलमार्श जेल में बंद है जयेश पटेल

बता दें कि रणपरिया इस समय दक्षिण-पूर्व लंदन में एचएमपी बेलमार्श जेल में है। वह एक गुजराती दुभाषिया की मदद से अदालत की सुनवाई में शामिल हुआ। वह फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है। रणपरिया को 17 मार्च, 2021 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था।

क्या है मामला?

बता दें कि मामला गुजरात के जामनगर में एक वकील किरीट जोशी की कथित हत्या से जुड़ा है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने कहा, "लंदन की एक अदालत ने जयेश पटेल के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाया है, और गुजरात पुलिस को एक ईमेल के माध्यम से इसके बारे में सूचित किया गया है।"

उन्होंने कहा, "कानूनी कार्यवाही लंबे समय से चल रही थी। पिछले एक साल से, हम लंदन की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हो रहे थे।" एसपी ने कहा कि जयेश पटेल भारत आने को तैयार नहीं थे। हालांकि, गुजरात पुलिस ने कोर्ट द्वारा मांगे गए सबूत और आश्वासन के साथ-साथ हलफनामा भी दिया।

जल्द ही लाया जाएगा भारत

उन्होंने कहा कि गुजरात के गृह विभाग ने मामले में पुलिस की मदद की और प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम दिया गया। पटेल को भारत लाने के सवाल पर एसपी ने कहा, "लंदन जिला अदालत ने प्रत्यर्पण पर अपना फैसला सुनाया है। हालांकि, गृह विभाग की ओर से एक प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता है, जिसमें कुछ समय लगेगा।"